Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:48 IST, December 7th 2024

'इन लड़कों में BJP नेता बनने के सभी गुण', बच्चों की पिटाई वाले वीडियो पर भड़के ओवैसी, कह डाली ये बात

रतलाम में बच्चों की पिटाई के वीडियो पर ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन लड़कों में वो सारे गुण हैं जो भाजपा के एक भावी नेता में होने चाहिए।

Reported by: Priyanka Yadav
Asaduddin Owaisi | Image: PTI

Owaisi Reacted on MP Muslim Boy Beaten Case: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक युवक द्वारा खास समुदाय के तीन बच्चों की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें युवक तीन बच्चों को थप्पड़ और चप्पल से पीटता नजर आ रहा है। इसके बाद वह उनसे 'श्री राम बुलवा' रहा है। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये कैसा समाज है, जो भगवान की भक्ति खुद नहीं करता बल्कि गैर मजहब के लोगों को मारपीट कर उनसे नारे लगवाते हैं।

ओवैसी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, 'दो नाबालिग लड़के जो 3 मुसलमान बच्चों को पीट रहे थे और उनसे JSR के नारे लगवा रहे थे, उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। ये कैसा समाज है जिसके लोग अपने भगवान की भक्ति खुद नहीं करते, बल्कि गैर-मजहब के लोगों को मार-पीट कर उनसे नारे लगवाते हैं? सोचिए, इन लड़कों का सामाजिक माहौल और उनकी परवरिश कैसी हो रही है कि ये अब से ही लिंचिंग में कोर्स कर चुके हैं।'

लड़कों में बीजेपी नेता होने के सभी गुण- ओवैसी

उन्होंने आगे सवाल खड़े करते हुए पोस्ट में कहा, ‘सवाल ये है कि क्या भाजपा के मुख्यमंत्री खुद इन लड़कों की गुलपोशी करेंगे या मोदी के कोई मंत्री को बुलाया जाएगा? इन लड़कों में वो सारे गुण हैं जो भाजपा के एक भावी नेता में होने चाहिए।’

वायरल वीडियो में क्या?

बता दें कि एमपी के रतलाम से एक खास समुदाय के बच्चों की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक युवक पहले तीन बच्चों को तमाचे जड़ता है और चप्पलों से पिटाई करता है। इसके बाद उनसे जय श्री राम के नारे लगवाता है। इसी वीडियो को लेकर विशेष समुदाय के लोग रतलाम में स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचे और वहां जाकर युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। 

यह भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर पर भारी टकराव के बाद सरकार से बात को तैयार किसान, अब दिल्ली कूच का ये है प्‍लान
 

अपडेटेड 10:48 IST, December 7th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: