Published 23:25 IST, November 11th 2024

जो सनातन और संत से बैर रखता है, उसे राजनीति करने का अधिकार नहीं : आचार्य प्रमोद कृष्णम

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जो संत और सनातन से बैर रखता है, उसे राजनीति करने का अधिकार नहीं है।

Follow: Google News Icon
  • share
undefined | Image: undefined
Advertisement

कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोमवार को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जो संत और सनातन से बैर रखता है, उसे राजनीति करने का अधिकार नहीं है।

कल्कि पीठाधीश्वर और कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आज ऐंचोड़ा कंबोह में पत्रकारों से बातचीत में खरगे द्वारा सनातन ओर योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करने के सवाल पर कहा, ‘‘मल्लिकार्जुन खरगे नाम से लगता है कि वो हिंदू हैं, लेकिन काम से नहीं लगता कि वह हिंदू हैं।’’

Advertisement

पहले खरगे जी को बताना चाहिए वह कौन से हिन्दू हैं- आचार्य प्रमोद कृष्णम

सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पहले खरगे जी को बताना चाहिए वह कौन से हिन्दू हैं? कोई भी हिंदू संत महात्माओं का अपमान नहीं कर सकता और वह जिस तरह से बयान दे रहे हैं, उससे लगता है उन्हें सनातन से बैर है।’’

Advertisement

कल्कि पीठाधीश्वर ने कहा, ‘‘जो संत और सनातन से बैर रखता है, मुझे नहीं लगता कि उसको भारत में राजनीति करने का अधिकार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खरगे जी इतने बुजुर्ग नेता हैं, हिन्दू संतों का अपमान, सनातन का अपमान, भगवा का अपमान यह उन्हें शोभा नहीं देता, जो हिन्दू होगा वो हिंदू संतों का अपमान नहीं करेगा।’’

Advertisement

प्रमोद कृष्णम ने कहा, ‘‘योगी आदित्यनाथ जी भाजपा के नेता हैं, मुख्यमंत्री हैं, एक संत है, साधु-संन्यासी हैं, उनके विषय में इतनी हल्की टिप्पणी करना उनको (खरगे) शोभा नहीं देता।’’

खरगे ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर किया पलटवार

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर पलटवार करते हुए शनिवार को महाराष्ट्र के नागपुर में कहा कि जो लोग चाहते हैं कि देश एकजुट रहे, वे कभी भी इस तरह की विभाजनकारी टिप्पणियां नहीं करेंगे।

खरगे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कहा कि पहले वह तय कर ले कि उसे योगी के नारे ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एकता के संदेश ‘एक हैं, तो सेफ हैं’ में से किसे अपनाना है।

इसके पहले खरगे ने पांच नवंबर को रांची में कहा, ‘‘भाजपा के विचार सड़े हुये हैं और वह ‘बटेंगे तो कटेंगे’ में विश्वास करती है।’’

इसे भी पढ़ें: स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद पलट देंगे महाराष्ट्र चुनाव का पूरा गेम?

23:25 IST, November 11th 2024