Published 21:47 IST, July 14th 2024
'यह PM मोदी का भारत है, यहां आतंकी या तो नरक जाते हैं या...', केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का बयान
Jammu and Kashmir: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में देश आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ आगे बढ़ रहा है।
- भारत
- 2 min read
Jammu and Kashmir: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी का भारत है। या तो आतंकवादी नरक में जाएंगे या आपको जमीन से 7 फीट नीचे दफनाया जाएगा। आप खुद चुनें कि आपको क्या स्वीकार है। आप या तो भारत की जेल जाएं या अपना जीवन किसी अच्छे काम के लिए समर्पित कर दें। भारत सरकार अब आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ आगे बढ़ रही है।
सेना ने 3 आतंकियों को किया ढेर
गौरतलब है कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ विरोधी अभियान के दौरान भारतीय सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। यह हाल ही में जम्मू संभाग में आतंकी हमलों में वृद्धि के बीच आया है। 8 जुलाई को कठुआ जिले में आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सेना के पांच जवानों की जान चली गई थी और कई घायल हो गए थे। माना जाता है कि यह हमला क्षेत्र में आतंकवादी घटनाओं की सीरीज में नया है, जिसके लिए जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण माहौल को बाधित करने के पाकिस्तान के प्रयासों को जिम्मेदार ठहराया गया है।
हमले में जान गंवाने वाले सेना के जवान उत्तराखंड के थे। 9 जून के बाद से रियासी, कठुआ और डोडा में चार जगहों पर आतंकी हमले हुए हैं जिनमें नौ तीर्थयात्री और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक जवान मारा गया। एक नागरिक और कम से कम सात सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए।
कांग्रेस ने भी जताई चिंता
इसको लेकर कांग्रेस ने भी चिंता जताई और कहा कि सरकार देश की सुरक्षा के लिए जो भी कदम उठाएगी, पार्टी उसे समर्थन देने के लिए तैयार है। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस इन हमलों को लेकर गंभीर रूप से चिंतित है। सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। विपक्ष के रूप में हम इन हमलों पर उनका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। देश की सुरक्षा के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी, कांग्रेस समर्थन देने के लिए तैयार है। सभी नागरिकों की यही भावना है कि इन आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः क्या ट्रंप को बम से उड़ाने का था प्लान? संदिग्ध की गाड़ी से मिला कुछ ऐसा, अधिकारियों के भी उड़े होश
Updated 21:47 IST, July 14th 2024