Published 18:13 IST, October 11th 2024

नवनीत राणा को राज्यसभा सदस्यता का आश्वासन मिला है, नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव : रवि राणा

अमरावती जिले के बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पत्नी नवनीत राणा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी।

Follow: Google News Icon
  • share
Navneet Rana | Image: PTI
Advertisement

Navneet Rana : अमरावती जिले के बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पत्नी नवनीत राणा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें राज्यसभा की सदस्यता दिलाने का आश्वासन दिया है।

पत्रकारों से बात करते हुए राणा ने कहा कि उनकी पत्नी (जो अमरावती से पूर्व लोकसभा सदस्य हैं) राज्य में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करेंगी। मौजूदा महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

Advertisement

विधायक ने कहा, "मुझे लगता है कि नवनीत राणा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और पार्टी के अन्य शीर्ष नेता लगातार कह रहे हैं कि उन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा, जो मुझे लगता है कि उनके लिए उपयुक्त है।"

नवनीत राणा को 2024 के लोकसभा चुनाव में अमरावती (एससी) सीट से कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े ने हराया था। राणा को 2019 के आम चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर इस सीट से जीत मिली थी और 2024 में वह भाजपा में शामिल हो गईं थीं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: J&K में 370 की बहाली की मांग पर उमर अब्दुल्ला ने क्यों लिया यू-टर्न?

18:13 IST, October 11th 2024