Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:44 IST, November 27th 2024

शिंदे ने छोड़ी जिद्द, BJP का CM बनना तय, देवेंद्र फडणवीस की होगी ताजपोशी? PM मोदी के पाले में गेंद

ये तय हो गया है कि महाराष्ट्र में अगला सीएम बीजेपी का होगा। एकनाथ शिंदे ने कुर्सी छोड़ने के संकेत देने के बाद देवेंद्र फडणवीस सीएम की रेस में सबसे आगे है।

Reported by: Sagar Singh
शिंदे ने छोड़ी जिद्द, BJP का CM बनना तय, देवेंद्र फडणवीस की होगी ताजपोशी? | Image: Republic

Maharashtra Next Cm: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का शीर्ष नेतृत्व जिसे भी राज्य का अगला मुख्यमंत्री घोषित करेगा, वह उसका पूरी तरह समर्थन करेंगे। शिंदे ने बताया कि कल उनकी बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह से भी हुई है और उनसे मुख्यमंत्री पद पर फैसला करने को कहा। शिंदे ने दोनों नेताओं को आश्वासन दिया है कि वे जो भी निर्णय लेंगे, मैं उसका पालन करूंगा। एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुझे महाराष्ट्र में बीजेपी का सीएम मंजूर है।

एकनाथ शिंदे के इस बयान के बाद ये तय हो गया है कि महाराष्ट्र में अगला सीएम बीजेपी का होगा। एकनाथ शिंदे ने कुर्सी छोड़ने के संकेत देने के बाद देवेंद्र फडणवीस सीएम की रेस में सबसे आगे है। शिंदे ने सीएम के नाम का फैसाल बीजेपी आलाकमान पर छोड़ा है। उन्होंने कहा कि हमारी शिवसेना महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को नामित करने के बीजेपी के फैसले का पूरा समर्थन करेगी। हमारी तरफ से कोई अडंगा नहीं है। शिंदे ने उन खबरों को भी खारिज कर दिया कि उनके नेतृत्व में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को शानदार जीत हासिल करने के बावजूद दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से वह निराश हैं। उन्होंने कहा कि कोई नाराज नहीं है। हमने महायुति के रूप में काम किया है।

शिंदे माने, क्या हुई डील?

एकनाथ शिंदे ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा कि सीएम पद किसे मिलेगा, इसका फैसला बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को करना है। गेंद अब पीएम मोदी और अमित शाह के पाले में है। ऐसे में सवाल उठता है कि एकनाथ शिंदे माने कैसे? क्या बीजेपी और शिंदे के बीच हुई डील हुई है? इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।

  • फॉर्मूला- 1 : एकनाथ शिंदे गुट को बड़े विभाग मिलेंगे
  • फॉर्मूला- 2 : शिंदे गुट से नया विधायक डिप्टी सीएम बन सकता है
  • फॉर्मूला- 3 : एजेंडा तय करने के लिए तीनों दलों की कमेटी बन सकती है और कमेटी का अध्यक्ष शिंदे को बनाया जा सकता है।
  • फॉर्मूला- 4 : पीएम मोदी के कहने पर एकनाथ शिंदे केंद्र में जा सकते हैं।

सीएम रेस में फडणवीस आगे कैसे?

महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीट जीतकर राज्य विधानसभा चुनावों में जोरदार वापसी की है। महायुति की जीत में देवेंद्र फडणवीस का बड़ा रोल है। उन्होंने अजित पवार और एकनाथ शिंदे को साथ लेकर काम किया है। सीट बंटवारे पर गठबंधन में तालमेल बिठाया और सीएम पद से ज्यादा पार्टी को ऊपर रखा। देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र और दिल्ली में भी समन्वय बरकरार रखा।

BJP को मिली सबसे अधिक सीट

लोकसभा चुनाव में मिली हार से उबरते हुए बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत दर्ज की जो महायुति के सभी घटक दलों में सबसे ज्यादा है। शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। शिवसेना ने 57 और NCP ने 41 सीट जीतीं। कांग्रेस के नेतृत्व वाली महा विकास अघाडी (MVA) को झटका लगा है। देश की सबसे पुरानी पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनावों में अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया। उसे केवल 16 सीट पर जीत मिली। शरद पवार की NCP ने सिर्फ 10 सीटे जीतीं जबकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिव सेना (यूबीटी) ने 20 सीट जीतीं।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में तीनों दल मिलकर बनाएंगे सरकार, शिंदे, देवेंद्र और अजित को दिल्ली बुलाया
 

Updated 17:44 IST, November 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.