Download the all-new Republic app:

Published 19:16 IST, September 5th 2024

Kolkata Doctor Rape: 'स्टूडेंट को पास कराने के लिए भी 10-15 लाख लेते थे', संदीप घोष पर BJP का आरोप

कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या मामले में बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि संदीप घोष पर ऊपर से ममता बनर्जी का आशीर्वाद है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
×

Share


Locket Chatterjee | Image: X@BJP4India

Kolkata: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में महिला डॉक्टर से  रेप हत्या मामले में बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि संदीप घोष पर ऊपर से ममता बनर्जी का आशीर्वाद है।

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि शुरू से हम लोग देख रहे थे कि कोलकाता पुलिस सबको समन भेज रही थी कि आप लोग फेक न्यूज स्प्रेड कर रहे हैं लेकिन अभी तो देख रहे हैं कि कोलकाता पुलिस की पूरा फेक न्यूज स्प्रेड कर रहा है। क्योंकि उसे दिन जब सभी ने वीडियो दिया था कि यहां पर यह रिनोवेशन चल रहा है, क्यों चल रहा है अभी तक इंक्वारी चालू नहीं हुई है तो उन लोगों ने कहा था कि यह अलग जगह है।

संदीप घोष के ऊपर ममता का हाथ- लॉकेट चटर्जी

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि जिस मामले को लेकर संदीप घोष को क्लीन चिट मिली थी उसी मामले में संदीप घोष को हिरासत में लिया गया है आखिर यह कैसे मुमकिन है? यानि यह सरकार का किया हुआ है, क्या उनके ऊपर ममता बनर्जी का हाथ है? और अब संदीप घोष को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। संदीप घोष एक रैकेट चला रहे थे, बॉडी ऑर्गन का रैकेट, डेड बॉडी का रैकेट चलाया जा रहा था। स्टूडेंट को पास कराने के लिए भी 10-15 लाख रुपये लेकर पास कर देते थे। इनके साथ पूरी टीम है और इसके तार कालीघाट (CM ममता बनर्जी) से जुड़े हैं।

मुख्यमंत्री से पूछताछ कर लीजिए सच सामने आ जाएगा- लॉकेट चटर्जी

बीजेपी नेता ने कहा कि आप सबसे पहले मुख्यमंत्री से पूछताछ कर लीजिए सच सामने आ जाएगा। सबूत के दबाने की कोशिश की जा रही है यह एक ऑर्गेनाइज्ड क्राईम है, जिसको ढकने के लिए पूरी कोशिश की गई। एक के बाद एक करके इसको दबाने का प्रयास किया गया।

इसे भी पढ़ें: 'हिमाचल की मोहब्बत की दुकान में नफरत ही नफरत', संजौली मस्जिद विवाद को लेकर कांग्रेस पर बरसे ओवैसी

 

Updated 19:16 IST, September 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.