Published 20:53 IST, September 25th 2024
चाचा चंपई ने थामा BJP का हाथ तो भतीजे ने वापस ली Z प्लस सुरक्षा, बोले- 'अब जनता करेगी मेरी रक्षा'
चाचा चंपई सोरेन ने बीजेपी का हाथ थाम लिया तो भतीजे हेमंत सोरेन ने Z कैटेगरी की सुरक्षा वापस ले ली। चंपई सोरेन ने कहा कि अब जनता मेरी रक्षा करेगी।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता चंपई सोरेन ने दावा किया है कि हेमंत सोरेन की सरकार ने उनसे Z प्लस सुरक्षा वापस ले ली है। बता दें, चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद हेमंत सोरेन की सरकार ने यह कदम उठाया है। जेड कैटेगरी की सुरक्षा वापस लेने को लेकर पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि अब जनता ही उनकी सुरक्षा करेगी।
चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, "सभी नियमों एवं प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए राज्य सरकार ने मेरी सुरक्षा में लगे वाहनों को वापस बुला लिया है। झारखंड में अपने लोगों के बीच मुझे किसी भी प्रकार की सुरक्षा की जरूरत नहीं है।"
बीजेपी नेता ने हेमंत सोरेन की सरकार पर पूर्व सीएम की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, "एक पूर्व सीएम की सुरक्षा से खिलवाड़ की इस राजनैतिक साजिश का जवाब राज्य की जनता देगी। अब जनता ही मेरी रक्षा करेगी।"
झारखंड पुलिस ने सुरक्षा वापस लेने के आरोप को किया खारिज
इस बीच झारखंड पुलिस ने हालांकि इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में अभी भी पांच वाहन लगे हुए हैं और उन्हें 63 पुलिसकर्मियों की सेवाएं भी प्राप्त हैं।
चंपई सोरेन ने जान खतरे में डालने का लगाया आरोप
बीजेपी नेता चंपई सोरेन ने कहा, “झारखंड सरकार ने राजनीतिक साजिश के तहत मेरी जान को खतरे में डालते हुए मुझे दिये गये सभी सुरक्षा वाहनों को हटा लिया। मैं इस कदम से नहीं डरता। झारखंड की जनता मुझे सुरक्षा देगी।” उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी अपने मूल्यों से समझौता नहीं किया और लोग इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में झामुमो नीत गठबंधन को करारा जवाब देंगे।
इसे भी पढ़ें: बदले की फिराक में भेड़ियों का लंगड़ा सरदार? बहराइच में फिर दिखा 'खूनी', अबतक 10 का कर चुका शिकार
Updated 20:53 IST, September 25th 2024