Published 19:05 IST, September 19th 2024
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान पर घिरी कांग्रेस, BJP के वार से तिलमिलाए दिग्विजय सिंह ने क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर में 370 की वापसी को लेकर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान के बाद BJP ने काग्रेस को घेरा तो दिग्विजय सिंह तिलमिला उठे।
जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। इस चुनाव में आर्टिकल 370 को लेकर सियासी तापमान काफी बढ़ा हुआ है। बता दें, नेशनल कन्फ्रेंस और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में गठबंधन में चुनाव लड़ने जा रही है। इस बीच दोनों दल धारा 370 की फिर से बहाली का बार-बार दावा कर रहे हैं। 370 को लेकर बीजेपी और कांग्रेस-NC की बहस में पाकिस्तान भी अपने पांव घुसेड़ रहा है। कांग्रेस-NC के 370 की फिर से बहाली वाले विचार को पाकिस्तान का समर्थन मिल गया। ऐसे में जब भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को घेरा, तो पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह तिलमिला उठे।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जम्मू-कश्मीर में 370 की फिर से बहाली को लेकर कहा, "पाकिस्तान के मंत्री अपने पाकिस्तान की बात करें, भारत की क्यों बात कर रहे हैं?"
BJP के पास हिंदू मुस्लिम करने के अलावा कोई काम नहीं: दिग्विजय सिंह
वहीं भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास और कोई काम नहीं है। धर्म के नाम पर वोट मांगों। हिंदू-मुस्लिम करो, हिन्दुस्तान-पाकिस्तान करो। सब झूठ बोलते हैं। वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रस नेता ने कहा कि ‘यह बहुभाषी, बहुधर्म और बहुजातीय देश है। ऐसे देश में जो संघीय ढांचा है, उसे डिस्टर्ब नहीं कर सकते। जिन राज्यों में 5 साल पूरे नहीं होंगे, वहां की सरकारें भंग करोगे या क्या करोगे? ये तो वोटरों के साथ अन्याय होगा।’
370 पर क्या है पाकिस्तान का बयान?
पाकिस्तान के एक टीवी शो में जब रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से जब जम्मू कश्मीर चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को लेकर सवाल किया गया। खव्जा आसिफ से पूछा गया कि कश्मीर में 370 और 35ए जब लागू किया गया था तो केंद्र में पंडित नेहरू और जम्मू कश्मीर में शेख अब्दुल्ला सत्ता में थे। इस चुनाव में फिर दोनों साथ आए और दोनों ने 370 और 35ए लागू करने का वादा किया है। इस पर उन्होंने कहा कि 'अगर ऐसा होता है तो बहुत अच्छा होगा और हम आर्टिकल 370 और 35ए पर कांग्रेस और उसके सहयोगियों के रुख के साथ हैं।'
पीएम मोदी ने दो टूक शब्दों में लगाई क्लास
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के इस बयान पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा से ही पाकिस्तान और कांग्रेस-NC की जमकर क्लास लगा दी। उन्होंने कहा, "कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर जम्मू-कश्मीर की जनता में भले ही उत्साह ना हो, लेकिन पड़ोसी देश इन्हें लेकर उत्साह में है। यहां तो उनको कोई पूछना वाला नहीं है, लेकिन वहां पूछा जा रहा है। पाकिस्तान में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन की बल्ले-बल्ले हो रही है। इनके घोषणापत्र से पाकिस्तान बहुत खुश नजर आ रहा है।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का खुलकर समर्थन किया है। उनका कहना है 370, 35-A को लेकर कांग्रेस और एनसी का एजेंडा वो ही है, जो पाकिस्तान का एजेंडा है, ये वहां के मंत्री बोल रहे हैं। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की पोल खुद पाकिस्तान ने खोल दी है।
कश्मीर में पाक का एजेंडा नहीं होने देंगे लागू: PM मोदी
पीएम मोदी ने दहाड़ते हुए कहा, “कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस यहां पर पाकिस्तान का एजेंडा लागू करना चाहते हैं। पाकिस्तान के जिस एजेंडे ने जम्मू-कश्मीर की पीढ़ियां बर्बाद की, खून बहाया, वही ये लोग यहां फिर से लागू करना चाहते हैं। दशकों तक कांग्रेस-एनसी ने वो ही काम किया, जो आतंक के आका पाकिस्तान को सूट करता था। आज भी ये आतंक के आका के उसी एजेंडे को लागू करना चाहते हैं। लेकिन मोदी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को ढंके की चोट पर कह रहा है हम जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे।”
इसे भी पढ़ें: 'शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार, कांग्रेस पर नक्सली सोच का कब्जा', J-K में गरजे PM मोदी
Updated 19:05 IST, September 19th 2024