Download the all-new Republic app:

Published 20:35 IST, October 17th 2024

'वो जिंदा है यही काफी है, ऐसे को तो बीच चौराहे पर...', सरफराज एनकाउंटर पर बोले गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरफराज एनकाउंटर पर कहा, "ऐसे अपराधियों को तो बीच चौराहे पर खत्म कर देना चाहिए। लेकिन वो तो बचा हुआ है यही बहुत है।"

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
×

Share


Union Minister Giriraj Singh | Image: X

Giriraj Singh on Sarfaraz Encounter : उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के जुलूस के दौरान हुई हिंसा में मारे गए रामगोपाल की हत्या के मुख्य आरोपी सरफराज के एनकाउंटर के बाद सियासी दलों की ओर से बयानबाजी सामने आ रही है। विपक्ष राज्य की योगी सरकार पर सवाल उठा रहा है तो बीजेपी नेता एनकाउंटर को जायज ठहरा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरफराज एनकाउंटर पर कहा, "ऐसे अपराधियों को तो बीच चौराहे पर खत्म कर देना चाहिए। लेकिन वो तो बचा हुआ है यही बहुत है।"

असदुद्दीन औवेसी ने उठाए एनकाउंटर पर सवाल

असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि बहराइच हिंसा के आरोपियों का पुलिस से एनकाउंटर का सच जानना मुश्किल नहीं है। योगी की 'ठोक देंगे' नीति के बारे में सब जानते हैं। अगर पुलिस के पास इतना सबूत होता तो आरोपियों को कानूनी सजा दिलाने की कोशिश होती।

मुख्य आरोपी सरफराज का 48 घंटे में एनकाउंटर

बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या का मुख्य आरोपी देश छोड़कर नेपाल भागने की फिराक में था, इससे पहले कि वो देश छोड़ पाता यूपी एसटीएफ ने उसका एनकाउंटर कर दिया। सरफराज के साथ तालिब को भी एनकाउंटर में गोली लगी है। बहराइच मामले में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल हमीद और उसके दोनों बेटे, सरफराज उर्फ रिंकू और फहीम शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान सरफराज उर्फ रिंकू और फहीम के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। यह मुठभेड़ नानपारा इलाके में हुई। अब तक कुल पांच नामजद आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

क्‍या था पूरा मामला

बीते रविवार को  बहराइच में दुर्गा पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर गोली लगने से 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी और पथराव तथा गोलीबारी में करीब छह लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद तोड़फोड़ और आगजनी की गई। भीड़ ने घरों, दुकानों, शोरूम, अस्पतालों, वाहनों आदि में आग लगा दी जिसके बाद बहराइच पुलिस ने कई अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर अब तक 55 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें: Bahraich Violence: सरफराज एनकाउंटर पर ओवैसी भड़के, कहा-सच जानना मुश्किल, योगी की 'ठोक देंगे' नीति...

Updated 20:35 IST, October 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.