Published 23:33 IST, December 8th 2024
'महबूबा मुफ्ती की बिगड़ी हुई औलाद है इल्तिजा', PDP नेता के हिंदुत्व वाले बयान पर आगबबूला हुए टी राजा
महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा के भड़काऊ बयान पर टी राजा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि इल्तिजा महबूबा मुफ्ती की बिगड़ी हुई औलाद हैं।
PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व वाले बयान को लेकर चौतरफा कड़ी आलोचना हो रही है। पीडीपी नेता ने कहा कि हिंदुत्व बीमारी है, जिसे जड़ से खत्म करना है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा ने कहा कि इल्तिजा पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बिगड़ी हुई औलाद हैं।
बीजेपी विधायक टी राजा ने कहा, "पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बिगड़ी हुई औलाद इल्तिजा मुफ्ती हैं। इल्तिजा मुफ्ती ने पूरे हिन्दुओं पर कमेंट किया है। अरे इतिहास पर अंगुली उठाने से पहले सोच लें।" उन्होंने हाथ में बांग्लादेश का पोस्टर लेकर उसे फाड़ते हुए कहा कि ये बांग्लादेश का झंडा है, भारत से जो टकराएगा, उसको इस प्रकार फाड़ दिया जाएगा। आज हर हिन्दू के घर में तलवार होने की आवश्यकता है। आने वाले समय की मांग है, जो लड़ेगा, वो ही जीवित रहेगा। जो सेक्युलरिज्म के नाम पर आगे बढ़ेगा, वो मर जाएगा।
जनसंख्या को लेकर क्या बोले टी राजा?
जनसंख्या को लेकर भी इन दिनों देश में काफी चर्चा हो रही है। RSS प्रमुख मोहन भागवत के तीन से ज्यादा बच्चे वाले बयान के बाद भी खूब चर्चा हुई। वहीं टी राजा ने जनसंख्या को लेकर कहा कि हर हिन्दू को शस्त्र विद्या सीखने की आवश्यकता है। हमारे भारत में हमारी जनसंख्या कम हो रही है। हर हिन्दू 100-100 जिहादियों को सबक सिखाए, सुरक्षा के लिए शस्त्र विद्या जरूरी है।
आप आतंकियों की महबूबा रही, लेकिन बेटी को ये संस्कार…: VHP
VHP नेता विनोद बंसल ने इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर कहा, "घृणा का पैगाम जो उनके (इल्तिजा मुफ्ती) पूर्वजों ने दिया है। उसी पैगाम को लेकर आगे चलेंगे तो राजनीति में सफल नहीं होंगे। इन्होंने जो प्रेरणा फेल युवराज से ली है, वो भी हिन्दुत्व को ऐसा बताते थे। जिनको कांग्रेस ने कई बार लॉन्च किया, अभी भी वो फेल्योर की कंडीशन में हैं। आप आतंकियों की महबूबा रही हैं, लेकिन बेटी को ये संस्कार मत दीजिए, भारत बदल चुका है। भारत विरोधी मानसिकता के साथ आप ज्यादा राजनीति नहीं कर सकते हैं। हिन्दुत्व को बीमारी कहना, भगवा को आतंकवाद से जोड़ना। ये हिन्दूद्रोही मानसिकता का प्रमाण है।"
हिंदुत्व एक बीमारी है, जिसे जड़ से खत्म करना है: इल्तिजा मुफ्ती
PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, "यह महात्मा गांधी का भारत है। मैंने हिंदू धर्म के खिलाफ़ नहीं, हिंदुत्व के खिलाफ़ बोला है। मैंने वीर सावरकर के इस फिलॉसफी के खिलाफ़ बोला है कि भारत केवल हिंदुओं के लिए है... मैं जानती हूं कि हिंदू धर्म एक ऐसा धर्म है जो शांति और करुणा को बढ़ावा देता है। मैं हिंदुत्व के खिलाफ़ हूं क्योंकि यह एक बीमारी है जिसे जड़ से खत्म करने की जरूरत है।"
इसे भी पढ़ें: '...शपथग्रहण पर फिलिस्तीन जिंदाबाद क्यों बोला बे', बांग्लादेश हिंसा को लेकर ओवैसी पर टी राजा का हमला
Updated 23:33 IST, December 8th 2024