Published 21:16 IST, November 15th 2024
बाटेंगे तो काटेंगे आतंकवादी भाषा तो 'सर तन से जुदा' क्या है? देवकी नंदन ने तौकीर रजा से पूछे सवाल
देवकी नंदन ने 'बटेंगे तो कटेंगे' को लेकर भी जवाब देते हुए कहा कि 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान को आतंकवादी भाषा कहने वाले सर तन से जुदा पर चुप कैसे बैठ जाते हैं?
Advertisement
मशहूर कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर इन दिनों अपने बयानों को लेकर मीडिया जगत में छाए हुए हैं। अब उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा को चुनौती दी है। उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरु को चुनौती देते हुए कहा है कि जब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बयान देते हैं,'बटोगे तो कटोगे' तो आप इसे आतंकवादी भाषा कहते हैं और जब इसी देश में 'सिर तन से जुदा' के नारे लगते हैं तब आप चुप्पी मारकर बैठ जाते हैं। क्या ये साधुओं की भाषा है। देवकी नंदन ठाकुर ने सवाल खड़े करते हुए मुस्लिम धर्मगुरु को अपनी वाकपटुता से घेरा और बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हुई हिंसा का उदाहरण देते हुए कहा कि क्या हम सब के साथ भी ऐसा ही हो जाए?
कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर ने मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें तौकीर रजा ने कहा था कि 'हमने अपने युवाओं को काबू में करके रखा है नहीं तो...' तौकीर रजा के इस बयान पर देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि हमें चुनौती मत दो कि तुम सड़कों पर उतर रहे हो ये बोलकर हमें डराओ नहीं। यह सड़क किसी के बाप की नहीं है। इस पर हम लोग भी चल सकते हैं और जो लोग ये कहते हैं कि यह देश किसी के बाप का नहीं है तो मैं कहता हूं कि ये देश मेरे बाप का है, मेरे बाप का था और मेरे बाप का रहेगा। चाहे इसके लिए मुझे अपने प्राण ही क्यों न देने पड़े।
Advertisement
बटेंगे तो कटेंगे बयान का किया समर्थन
कथा वाचक देवकी नंदन ने सीएम योगी के बयान 'बटेंगे तो कटेंगे' को लेकर भी जवाब देते हुए कहा कि 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान को आतंकवादी भाषा कहने वाले लोग तब क्यों चुप हो जाते हैं जब इसी देश में लोग सर तन से जुदा की बात बोलते हैं क्या यह साधुओं की भाषा है? देवकी नंदन ने ऐसे लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि बोलो क्या चाहते हैं कि हमारा सर तन से जुदा हो जाए। हम सब देख चुके हमारी फौज कराची तक पहुंच गई थी पर प्रत्यक्षम किम प्रमाणम कुछ बादल गरजते हैं बरसते नहीं है हम बरस कर आ चुके है बांग्लादेश उसी की मिसाल है।
Advertisement
तौकीर रजा ने दिया था विवादित बयान
गौरतलब हो कि अभी पिछले दिनों राजस्थान के जयपुर में मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा ने मुसलमानों को संबोधित करते हुए एक बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने कहा था कि हमने अपने युवकों को काबू में कर रखा है, अगर हमने उन्हें छूट दे दी तो आपका सड़कों पर निकलना मुश्किल हो जाएगा। मुस्लिम धर्मगुरु ने इस दौरान देश भर के मुसलमानों से अपील की थी कि वो दिल्ली में इकट्ठा होकर अपनी मांगों को रखें और संसद का घेराव कर वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के खिलाफ अपनी मांगे रखें। इस दौरान उन्होंने सरकार पर बेइमान सरकार होने का आरोप भी लगाया था।
सनातनियों की पीड़ा का भी हो निवारणः देवकी नंदन
वहीं कथावाचक देवकी नंदन ने आगे कहा कि सनातनियों की पीड़ा जो है हम चाहते हैं कि उनकी पीड़ा का भी निवारण होऔर जल्द से जल्द सनातन बोर्ड का निर्माण हो। जब संकट राक्षसी वरदानी लोगों के द्वारा हो तब भगवान आते हैं जब छोटे-मोटे लोगों से संकट हो तो भगवान साधु संतों को ऐसे संकटों के निवारण हेतु भेजते हैं। कुछ जिम्मेदारी सनातनियों की भी है। पार्टियां क्या कहती हैं हमें उसे कोई मतलब नहीं है हमें एक बात मालूम है कि संघ के लोग इस देश की सेवा कर रहे हैं जो हमें पढ़ाया गया जो हमने देखा वह हम जानते हैं पार्टी या क्या कह रही है हमें उससे कोई लेना देना नहीं है।
Advertisement
21:16 IST, November 15th 2024