Download the all-new Republic app:

Published 15:51 IST, July 21st 2024

क्या हिंदुस्तान से अलग है पश्चिम बंगाल? CM ममता बनर्जी के बयान पर मचने लगा हंगामा...बरसी BJP

तृणमूल कांग्रेस ने कोलकाता में रविवार को 'शहीद दिवस' मनाया। इसी कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल और हिंदुस्तान के संबंधों की बात करते हुए टिप्पणी की।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
West Bengal CM Mamata Banerjee | Image: Video Grab
Advertisement

Mamata Banerjee: कोलकाता की रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद खड़ा होने लगा है। सबसे पहले पश्चिम बंगाल में विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी को उनकी टिप्पणी पर घेर लिया है। भारतीय जनता पार्टी उनसे पूछ रही है कि ममता बनर्जी को ऐसा क्यों लगता है कि बंगाल हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं है।

तृणमूल कांग्रेस ने कोलकाता में रविवार को 'शहीद दिवस' मनाया। इसी कार्यक्रम के दौरान तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल और हिंदुस्तान के संबंधों की बात की। ममता बनर्जी रैली में कहती हैं कि मैं चाहती हूं कि बंगाल के साथ हिंदुस्तान के संबंध अच्छे हों। अपने बयान में ममता ने अखिलेश यादव का भी नाम लिया, जो टीएमसी की कोलकाता रैली में शामिल हुए। हालांकि अभी बीजेपी ममता की टिप्पणी के बाद सवाल उठा रही है।

Advertisement

ममता बनर्जी पर बरसी बीजेपी

बीजेपी ने के नेता नलिन कोहली ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सवाल दागे हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को ऐसा क्यों लगता है कि बंगाल हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं है, क्या ममता बनर्जी हिंदुस्तान को अलग-अलग भागों में बांटना चाहती हैं। बीजेपी नेता ने पूछा कि ममता बनर्जी इस स्टेटमेंट को देखकर अपनी कौन सी हिंसात्मक चीजों को छुपाना चाहती हैं।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ममता बनर्जी को याद दिलाया है कि पश्चिम बंगाल हिंदुस्तान में ही है यह अलग राष्ट्र नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान राष्ट्र है, जबकि पश्चिम बंगाल उसका एक प्रदेश है। वो भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि बंगाल में ना तो आर्टिकल 370 लागू है और ना ही बंगाल अलग राज्य घोषित हो चुका है। लेकिन INDI अलायंस की मानसिकता इसी तरह की है। इनकी जो बीज बोने, अलगाववाद की मानसिकता है, शायद उसी के चलते उनके ये शब्द निकले हैं। शहजाद ने पूछा कि ये रिश्ते खराब किसने किए हैं। आपने ही उत्तर प्रदेश के लोगों को गुंडे कहा था। आज आप ही अखिलेश यादव का स्वागत कर रही हैं। ममता बनर्जी को चिंतन करना चाहिए कि यदि रिश्ते बिगड़े भी हैं तो वो इसलिए बिगड़े हैं कि आपने दूसरे राज्यों को गालियां दीं।

Advertisement

ममता बनर्जी ने अपने बयान में क्या कहा?

कोलकाता में आयोजित TMC की शहीद दिवस रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं चाहती हूं कि बंगाल के साथ हिंदुस्तान के संबंध अच्छे हों। आ प(अखिलेश यादव) यहां आए, मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं। मैं समाजवादी पार्टी का अभिनंदन करना चाहूंगी क्योंकि उत्तर प्रदेश में आपने जो खेल दिखाया है। मैं आपके साथ सहमत हूं कि दिल्ली में सरकार ने एजेंसी लगाकर, चुनाव आयोग को लगाकर जो सरकार लाई गई है, वो सरकार स्थिर नहीं है, वो सरकार कभी भी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: 'क्या कुर्ते पर भी लिख लें नाम', जयंत ने किया यूपी सरकार के फैसले का विरोध

Advertisement

15:51 IST, July 21st 2024