Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:30 IST, August 28th 2024

भाजपा सांसदों ने एलजी से की मुलाकात, किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए मांगी मदद

भाजपा के लोकसभा सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात की और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए उनसे मदद मांगी।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना | Image: @ANI

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना से मुलाकात की और राष्ट्रीय राजधानी के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए उनसे मदद मांगी।

उपराज्यपाल को चार-सूत्री मांग पत्र सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, मनोज तिवारी, कमलजीत सहरावत और योगेंद्र चंदोलिया शामिल थे। बिधूड़ी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने सक्सेना से उन किसानों को वैकल्पिक भूखंड उपलब्ध कराने का आग्रह किया जिनकी जमीन विभिन्न उद्देश्यों के लिए अधिग्रहीत की गई थी।

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में ऐसे 16,000 से अधिक मामले हैं। उन्होंने कहा कि उनके आवेदन दिल्ली सरकार के भूमि एवं भवन विभाग के पास लंबित हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि उपराज्यपाल को बताया गया कि मृतक किसानों के परिजनों की संपत्ति के दाखिल खारिज का काम भी नहीं किया जा रहा है। सांसदों ने किसानों और अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को बिजली कनेक्शन प्राप्त करने में हो रहे कथित उत्पीड़न का मुद्दा भी उठाया।

बिधूड़ी ने कहा कि यह सब बिजली वितरण कंपनियों द्वारा दिल्ली विकास प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगे जाने के नाम पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सांसदों ने मांग की है कि इस शर्त को समाप्त किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि जो बस्तियां अभी तक अनाधिकृत कॉलोनियों के पारित होने वाले नक्शे में शामिल नहीं हुई हैं, उन्हें शामिल किया जाना चाहिए।

अपडेटेड 23:30 IST, August 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: