Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:16 IST, June 21st 2024

'आतिशी का अनशन नौटंकी...', बांसुरी स्वराज का बड़ा दावा; दिल्ली जल संकट पर पूछे ये 6 सवाल

नई दिल्ली सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के अनशन को नाटक करार देते हुए उनसे 6 अहम सवाल पूछे हैं।

Reported by: Kiran Rai
बांसुरी स्वराज ने आतिशी से पानी संकट पर पूछे 6 सवाल | Image: x/videograb/@bjp4delhi

Bansuri Swaraj Targets Atishi: दिल्ली पानी की किल्लत से जूझ रहा है। यहां तक की लुटियंस में भी जल संकट को लेकर अलर्ट कुछ दिन पहले जारी किया गया।  दिल्ली की जल मंत्री (Atishi) 21 जून से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गईं तो बीजेपी सांसद (Bansuri Swaraj ) ने उनसे 6 अहम सवाल पूछ डाले।

आतिशी ने हरियाणा से रोज 100 मिलियन गैलन जल दिए जाने की मांग को लेकर अनशन का फैसला किया। हड़ताल करने से पहले वो राजघाट पहुंची और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बांसुरी बोलीं निकम्मी सरकार की कमान क्यों?

बीजेपी सांसद (BJP MP) ने एक प्रेस वार्ता के जरिए तार्किक सवाल किए। उन्होंने कहा- अजीब सी बात है कि आम आदमी पार्टी कि सराकर जिसे दिल्ली की जनता ने काम के लिए चुना था...वो काम तो नहीं कर रही लेकिन अपने निकम्मेपन पर आवरण डालने के लिए आवरण डाल रही है।

अनशन को बताया नौटंकी

इसके साथ ही बांसुरी ने 6 सवाल पूछ डाले। उन्होंने पूछा- आखिर वो (आतिशी) एक ऐसी सरकार की मंत्री क्यों नहीं है जो कमांड लेती है ऐसी सिचुएशन में। वो एक निकम्मी सरकार की मंत्री हैं जो केवल थिएट्रिक्स और नौटंकी कर रही हैं...ये उनका अपनी सरकार के निकम्मेपन पर आवरण डालने का बहाना है।

आईएमडी के अलर्ट को लेकर पूछा सवाल

बांसुरी (BJP MP)  ने अगला सवाल उस अलर्ट को लेकर पूछा जो मार्च में जारी किया गया था। बोलीं- मार्च में आईएमडी ने हीट वेव का ऐलान कर दिया था। भीशण गर्मी तब उन्होंने अपने  मास्टर एक्शन प्लान क्यों नहीं बनाया...उन्होंने एक सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं की।  तलाबों की  डिस्लिटिंग क्यों नहीं की...जलाशयों की फिक्र क्यों नहीं की?

दिल्ली जल बोर्ड के हालात से कराया रूबरू

बीजेपी सांसद (BJP MP) ने दिल्ली जल बोर्ड की स्थिति को दयनीय बताने की कोशिश की। उन्होंने कहा- दिल्ली जल बोर्ड का  पूरा  इंफ्रास्ट्रक्चर एक दशक से चरमराती स्टेट में है...इसे लेकर कुछ आतिशी ने क्यों नहीं किया?

आंकड़ों की जुबानी समझाई कहानी

बांसुरी स्वराज ने आगे कहा- दिल्ली में 5 हजार 1सौ 79 ट्यूब वेल्स हैं...16 रेनी वेल हैं बता दूं कि एक रेनी वैल चार सौ टैंकर के बराबर है, लेकिन ज्यादातर काम नहीं कर रहे हैं...मैं पूछना चाहती हूं इसके लिए क्यों कुछ नहीं किया? ज्यादातर बरसों से काम नहीं कर रहे वो बंद है।

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की हेल्थ को लेकर उठाए सवाल

नई दिल्ली सांसद ने आगे कहा- दिल्ली में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की कैपेसिटी 950 एमजी है लेकिन 990 एमजी ट्रीट हो रहा है...इससे प्लांट की हेल्थ इफेक्ट होती है, प्लांट की स्थिति की दुर्गति होती है। एक अहम बात इससे दिल्ली वालों तक पानी की क्वालिटी खराब पहुंच रही है।

हरियाणा पर दोष को लेकर भड़कीं बांसुरी

अपनी बातों को विराम देने से पहले बांसुरी ने हरियाणा का मामला उठाया। उन्होंने कहा- वो हरियाणा पर दोषारोपण करती रहती हैं। माननीय सुप्रीम कोर्ट तक स्पष्ट हो गई है। ने अब कह दिया है कि 1994 का एग्रीमेंट है...उसके तहत 720 यूनिट का लेकिन 1 हजार 50 एमजी हरियाणा ज्यादा छोड़ रहा है...अगर दिल्ली के पास 950 एमजी का ही प्रोसेसिंग पावर है तो किस मुंह से ज्यादा पानी मांग रही हैं। क्या इलिगल माफिया टैंकर को बढ़ावा देने के लिए?

अंत में बीजेपी सांसद ने एक सलाह दी कि माननीय मंत्री प्रेस वार्ता से ब्रेक ले ग्राउंड पर काम करें...माफिया को रोकने पर काम करें...तो दिल्ली बूंद बूंद को नहीं तरसेगी...आप पंजाब को लेकर चुप्पी क्यों साधे हैं?

ये भी पढ़ें- 'PA, PS सबको बुलाओ और करलो गिरफ्तार...' NEET Paper Leak पर आया तेजस्वी यादव का बयान
 

Updated 19:37 IST, June 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.