Download the all-new Republic app:

Published 17:04 IST, October 18th 2024

EXCLUSIVE/ रामनवमी से दुर्गापूजा तक शोभा यात्रा पर बंगाल से UP में पत्थरबाजी क्यों? शिवम त्यागी ने उठाए सवाल

भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवम त्यागी ने बहराइच दंगों में हुई दुर्गा विसर्जन को लेकर की गई पत्थरबाजी पर विपक्ष SP नेता अनुराग भदौरिया से कई तीखे सवाल पूछे।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
×

Share


रामनवमी से दुर्गापूजा तक शोभा यात्रा पर बंगाल से UP में पत्थरबाजी क्यों? शिवम त्यागी ने उठाए सवाल | Image: Republic Video Grab

Shivam Tyagi in Rashtra Sarvopari Sammelan 2024: देश के सबसे बड़े न्यूज इवेंट रिपब्लिक भारत के 'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन' में पक्ष और विपक्ष के कई दिग्गजों ने शिरकत की। रिपब्लिक के मंच पर उन्होंने योगी मॉडल, यूपी के बहराइच दंगों और अयोध्या में लोकसभा सीट के दौरान बीजेपी की हार सहित कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवम त्यागी ने बहराइच दंगों में हुई दुर्गा विसर्जन को लेकर की गई पत्थरबाजी पर विपक्ष समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया से कई तीखे सवाल पूछे।


शिवम त्यागी ने रिपब्लिक के मंच से देश में हो रही पत्थरबाजी और दंगों को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, ‘ना ये परेशान सिर्फ उत्तर प्रदेश की है ना ये परेशानी कानून व्यवस्था की है सिर्फ इस देश में जहां पर भी राम नवमी है तो पत्थरबाजी है, दुर्गा विसर्जन है तो पत्थरबाजी है और गणेश विसर्जन पर पत्थरबाजी हो रही है। ये घटनाएं सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं हो रही हैं। ये पश्चिम बंगाल है तो पत्थरबाजी अगर झारखंड है तो पत्थरबाजी है क्यों भाई में भी हो रहा है देश के हर कोने में हो रहा है। इस पूरी दुनिया में लिंचिंग एक ही जगह से क्यों होती है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ झंडा उखाड़ दिया तो इस वजह से गोली मार दी।’


कई ऐसे जुलूस भी देखें हैं उन पर तो पत्थरबाजी नहीं होती

शिवम त्यागी ने आगे कहा, ‘मैंने अपने देश में कई जुलूस निकलते हुए देखें है ईद पर भी जुलूस निकलता है। इसके अलावा और कई उनके ऐसे त्योहार हैं जिन पर जुलूस निकाले जाते हैं। उनको तो कभी किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं पड़ी। शिवम त्यागी ने तो कभी उनके जुलूस पर पत्थर नहीं मारा अगर उनके त्योहार पर खतरा नहीं है तो हमारे त्योहार पर खतरा क्यों? आखिर मुझे अपना त्योहार मनाने के लिए पुलिस क्यों चाहिए अपना त्योहार मनाने के लिए? नहीं चाहिए भाई। मैं अपना त्योहार बिना पुलिस के मनाउंगा। वो खुद समझ लें तो बेहतर रहेगा।’


सरफराज के एनकाउंटर पर बोले शिवम त्यागी

शिवम त्यागी ने आगे कहा, 'इन्होंने सरफराज की बात की है न कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से प्रेरित होकर उसका एनकाउंटर किया गया है तो सुनो मेरे पास एक लिस्ट है जिसमें कुछ नाम लिखे हैं मैं नाम पढ़ता हूं, भरत यादव, ध्रुव त्यागी, गंगाराम, अंकित सक्सेना, किसान भरवाड, उमेश तिवारी, कन्हैंया लाल, रिंकू शर्मा, रतन पांडेय, रतन लाल, उमेश पांडेय, विष्णु गोस्वामी और निकिता सहित कई और नाम हैं इस लिस्ट में कई नाम ऐसे हैं जो दो-दो साल की बच्चियां हैं जिनको मॉब लिंचिंग किया गया है, इनके पीछे कौन सा प्लान है भाई?'


आखिर पूरी दुनिया में एक ही जगह से पत्थरबाजी क्यों?

शिवम त्यागी ने आगे कहा, 'आखिर इस पूरी दुनिया में एक ही जगह से लिंचिंग क्यों होती है पत्थरबाजी एक ही जगह से क्यों होती है? और ऊपर से ये समाजवादी वाले साथ आ जाते हैं। यहां समस्या साफ है जो मुस्लिमों का वोट चाहते हैं उनका एजेंडा बहुत साफ है। हिन्दुस्तान के उत्तर प्रदेश में अखलाख की लिंचिंग हुई थी समाजवादी पार्टी की सरकार थी। जब अखलाख की मॉब लिंचिंग से मौत हुई थी तो उसको तो 30 लाख का मुआवजा तो दिया ही था इसके साथ ही उसके भाइयों को भी मुआवजा दिया था। क्यों दिया था और कितनी जगहों पर आपने ऐसा मुआवजा दिया है। वहीं मुजफ्फर नगर दंगों के दौरान मारे गए मुसलमानों के लिए इन्होंने बाकयदा ऑर्डर निकाला गया था दंगे में मारे गए मुसलमानों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा दिया था ऐसा क्यों किया?'


बहराइच हिंसा पर सरकार नाकामः अनुराग भदौरिया

देखिए कमाल की बात है जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार चल रही है तो पुलिस प्रशासन क्या कर रहा था। आपने रेकी क्यों नहीं की। आपकी कमजोरी की वजह से पुलिस की नाकामी की वजह से आज राम गोपाल मिश्रा जिंदा होता। मात्र 6 महीने पहले उसकी शादी हुई थी। किसने उसे छत पर चढ़ने के लिए उकसाया? योगी इंसाफ क्या किया है उन्होंने दंगा करवा दिया। इधर राम गोपाल मिश्रा की मौत हुई वहां लोगों के घर जल गए, ट्रैक्टर जल गए…जब वहां गोली चली तो अगर वहां पुलिस मौजूद होती तो आरोपी कैसे निकल गया। न एसएसपी, न डीएम और कमिश्नर कोई भी सस्पेंड नहीं हुआ। 

यह भी पढ़ेंः EXCLUSIVE/ 'बटेंगे तो कटेंगे', योगी का मैसेज हरियाणा में हिट हो गया, विपक्ष क्या करेगा? अनुराग भदौरिया का जवाब

Updated 17:04 IST, October 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.