Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:37 IST, September 5th 2024

भाजपा विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड से हमेशा के लिए बाहर हो जायेगी: हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा की आलोचना करते हुए उस पर अन्य दलों के विधायकों और सांसदों की ‘‘खरीद-फरोख्त’’ करने का आरोप लगाया।

CM Hemant Soren | Image: X@HemantSorenJMM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बृहस्पतिवार को आलोचना करते हुए उस पर अन्य दलों के विधायकों और सांसदों की ‘‘खरीद-फरोख्त’’ करने का आरोप लगाया। सोरेन ने दावा किया कि इस साल विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा राज्य से हमेशा के लिए बाहर हो जायेगी।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यदि लोग उन्हें (भाजपा) नकार भी दें तो भी वे विधायकों, सांसदों को अपने पाले में कर लेते हैं और सरकार बनाने के लिए विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं या उन्हें जेल में डाल देते हैं।’’

'जैसे मछली पानी के बिना जीवित नहीं रह सकती, वैसे ही भाजपा...'- हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री यहां ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गुमला और लोहरदगा जिलों के लिए 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की 347 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

सोरेन ने कहा, ‘‘जैसे मछली पानी के बिना जीवित नहीं रह सकती, वैसे ही हमारा विपक्ष (भाजपा) भी सत्ता के बिना ऐसा ही महसूस करता है... वे पिछले दो सालों से मेरे और हमारे विधायकों के पीछे पड़े हैं। लेकिन, हम न तो बिकाऊ हैं और न ही डरे हुए हैं।’’

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब झारखंड में भाजपा के ‘‘स्थानीय नेता विफल” हो गए, तो अब वह छत्तीसगढ़, असम, गुजरात और मध्य प्रदेश से नेताओं को ‘‘आयात’’ कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ये नेता यहां विभिन्न समुदायों के बीच सांप्रदायिक तनाव भड़का रहे हैं।’’

भाजपा कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न कर रही- हेमंत सोरेन

सोरेन ने भाजपा पर अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘वे नहीं चाहते कि योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे। लेकिन, हमने तय किया है कि इस बार हम झारखंड से अपने विपक्ष को हमेशा के लिए बाहर कर देंगे।’’

राज्य में आबकारी कांस्टेबल की भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण के दौरान कुछ अभ्यर्थियों की मौत पर सोरेन ने कहा कि “दोषपूर्ण” कोविड टीके मौत का एक कारण हो सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘झारखंड में लोगों को दिए गए कोविड टीके दोषपूर्ण थे। इसका असर मरने वाले युवाओं में देखा जा रहा है।’’

अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुल 12 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है।

सोरेन ने कहा, ‘‘युवाओं की मौत के पीछे साजिश का संदेह है। मैंने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं।’’

इससे पहले भाजपा की झारखंड इकाई ने दावा किया था कि झामुमो नीत सरकार के “कुप्रबंधन” के कारण अभ्यर्थियों की मौत हुई।

इसे भी पढ़ें: Ujjain में सरे बाजार रेप, भिक्षुक महिला को शराब पिलाकर बीच सड़क महापाप, कांग्रेस ने जारी किया Video

अपडेटेड 23:37 IST, September 5th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: