Download the all-new Republic app:

Published 18:06 IST, October 19th 2024

Bihar: 'नफरत पैदा करेंगे तो यात्रा के आगे सो जाएंगे', पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह को दी धमकी

पूर्णियां से निर्लदलीय सांसद पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' और तेजस्वी यादव दोनों पर इस यात्रा को लेकर हमला बोला है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
×

Share


'नफरत पैदा करेंगे तो यात्रा के आगे सो जाएंगे', पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह को दी धमकी | Image: Facebook/ANI Video Grab

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' शुरू की है ये यात्रा भागलपुर से शुरू हुई है यात्रा के पहले चरण में गिरिराज सिंह बिहार के  मुस्लिम बाहुल्य इलाकों सीमांचल, अररिया,कटिहार,  पूर्णिया और किशनगंज जिलों में अपना दौरा करेंगे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सभी सियासी दलों के हिन्दू नेताओं से इस यात्रा में शामिल होने की अपील की है। उनकी इस यात्रा को लेकर बिहार के आरजेडी, जेडीयू ने तो बयानबाजी की ही थी। अब उनकी इस यात्रा पर पप्पू यादव ने भी उन्हें चेतावनी दे डाली है।

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' और तेजस्वी यादव दोनों पर इस यात्रा को लेकर हमला बोला है। पप्पू यादव ने कहा, 'हम इन लोगों की यात्रा देखें हैं कोई बड़का गाड़ी में सोए हैं कोई पैराशूट लेकर आलाउद्दीन के चिराग को ये आपका कैंडिडेट वाह रे वाह... इस देश में 122 करोड़ हिन्दू  हैं और 18 करोड़ मुसलमान 122 करोड़ को मिटाने की किसकी औकात?'

 

इजरायल हमास को मिटा सकता है तो पाकिस्तान को मिटाने में…

पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' पर नाम लिए बिना पीएम मोदी पर तंज कसते हुए आगे कहा,'अगर इस देश में हिन्दू खतरे में है तो 56 इंच वाला क्या कर रहा है? चुल्लू भर पानी में उसे डूबकर मर जाना चाहिए। जब इजरायल हमास को मिटा सकता है तो तो पाकिस्तान को मिटाने में इनको क्या डर है? महाराष्ट्र और झारखंड चुाव में इन लोगों की सत्ता खतरे में दिखाई दे रही है, सनातन खतरे में नहीं है गिरिराज सिंह पहले परशुराम को जानें। अगर ये लोग नफरत पैदा करेंगे तो मैं इनकी यात्रा के आगे सो जाउंगा। केंद्रीय मंत्री हो चाहे भगवान नफरत पैदा करेंगे तो चलने नहीं देंगे।'


नीतीश कुमार भी अपनी इमेज बचाएं

पप्पू यादव ने न सिर्फ बीजेपी नेताओं पर गिरिराज सिंह की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा'पर तंज कसा बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इस यात्रा को लेकर आग्रह किया कि आप इस यात्रा को रोककर अपनी भी इमेज बचाइए। गिरिराज सिंह की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' की शुरुआत भागलपुर से की जाएगी। हिंदू स्वाभिमान यात्रा भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज में होगी। इस पदयात्रा के जरिए केंद्रीय मंत्री लोगों के साथ जनसभा और जनसंवाद करेंगे और हिन्दुओं को एकजुट करने की कोशिश करेंगे।


तेजस्वी और प्रशांत की यात्रा पर किसी को तकलीफ नहीं हुईः गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह वो पहले नेता हैं जिन्होंने राज्य में किसी धार्मिक यात्रा का आयोजन किया है। गिरिराज सिंह ने 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' में हिन्दू महिलाओं और युवाओं से अपील की कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस यात्रा में शामिल होकर इसे सफल बनाएं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में हिंदुओं को एकजुट करने के लिए अगर हमें सबकुछ त्यागना पड़े तो हम उसके लिए भी तैयार हैं। गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि पूरे विपक्षी नेताओं को हमारी इस यात्रा से पेट में दर्द हो रहा है लेकिन कुछ दिन पहले तेजस्वी और प्रशांत किशोर ने भी यात्रा निकाली थी तब किसी को उनकी यात्रा से तकलीफ नहीं हुई थी। 

 

यह भी पढ़ेंः वाराणसी दौरे से पहले सुर्खियों में PM मोदी का 10 हाथ वाला पोस्टर

Updated 21:29 IST, October 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.