Published 16:18 IST, November 9th 2024

'पहले 3 को पीटे थे इस बार 300 को पीटेंगे', बिहार उपचुनाव में RJD नेता सुधाकर सिंह की खुली धमकी

Bihar by-election: बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अब लाठी से पीटने से लेकर धमकी भरे भाषण की इंट्री हो गई है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Advertisement

प्रकाश सिंह

Bihar by-election: बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अब लाठी से पीटने से लेकर धमकी भरे भाषण की इंट्री हो गई है। रामगढ़ विधानसभा में बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह एक तरफ गुंडो को लाठी डंडे से पीटने की बात कर रहे हैं। नेताओं के भाषण इस वक्त बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertisement

बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह के भाषण की बात करें तो रामगढ़ विधानसभा से वह पहले विधायक थे, 2024 में बक्सर से सांसद बन गए इसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। अब उस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इस उपचुनाव में सुधाकर सिंह के भाई राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र अजीत सिंह चुनावी मैदान में हैं।

सुधाकर सिंह की बीजेपी कैंडिडेट को खुली धमकी

Advertisement

सुधाकर सिंह ने शुक्रवार की शाम को सभा कर बीजेपी कैंडिडेट और उनके समर्थकों को खुली धमकी दी। उन्होंने कहा कि रामगढ़ सीट से भले ही एक साल के विधायक चुना जा रहा हो, इतना याद रखिये कि सुधाकर सिंह पांच साल के लिए सांसद रहेगा। एक सांसद के सामने विधायक की कोई औकात नहीं होती। अगर बीजेपी वाला जीत भी गया तो उसे घुटने पर लाना मुझे आता है।

300 बूथों पर उनको लाठी से पीटेंगे- सुधाकर सिंह

Advertisement

सुधाकर सिंह ने मंच से अपने समर्थकों से कहा कि उस चुनाव में 2020 के चुनाव वाली गलती नहीं करना है। उस समय तो सिर्फ तीन जगह पर बीजेपी वालों को पीटे थे। इस दफे 300 बूथों पर उनको लाठी से पीटेंगे। सुधाकर सिंह यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा मैं गर्म मिजाज का आदमी हूं। गलत चीज हमें बर्दास्त नहीं होती है। जिसका उदाहरण लोगों ने देख लिया है। जब बिहार में आरजेडी की नीतीश कुमार के साथ सरकार बनी थी तो उस सरकार में मुझे कृषि मंत्री बनाया गया था। वहां भी मैं मुख्यमंत्री के सामने तन गया था।

इसे भी पढ़ें: '9 नवंबर की ये तारीख...' PM मोदी के बोलते ही गूंजा शोर, रोकना पड़ा भाषण

Advertisement

16:18 IST, November 9th 2024