Published 16:14 IST, October 16th 2024
J&K: कुर्सी संभालते ही CM उमर अब्दुल्ला का बड़ा फैसला- मैं कहीं जाऊं तो ग्रीन कॉरिडोर न बने, जनता...
सीएम बनते ही उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के DGP को निर्देश दिया है कि जब मैं सड़क मार्ग से कहीं भी जाऊं तो ग्रीन कॉरिडोर ना बनें और ट्रैफिक ट्रैफिक न रुके।
Jammu Kashmir CM: 10 साल बाद जम्मू और कश्मीर को अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार (16 अक्टूबर) को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। भारत की आजादी के बाद से अब्दुल्ला परिवार की यह तीसरी पीढ़ी है जो प्रदेश की कमान संभाल रही है।
इस बीच सीएम बनते ही उमर अब्दुल्ला ने बड़ा फैसला लिया है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि सड़क मार्ग से यात्रा करते समय उनके काफिले को गुजारने के लिये यातायात न रोका जाए। उन्होंने लोगों को असुविधा से बचाने के लिए यह कदम उठाने के बात कही है। उन्होंने DGP को फोन कर निर्देश दिया है कि उनके काफिले की वजह से किसी आम आदमी को कोई परेशानी न हो।
DGP को दिया निर्देश
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जो 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से केंद्र शासित प्रदेश में पहली निर्वाचित सरकार है। शपथ लेने के तीन घंटे से भी कम समय में अब्दुल्ला ने X पर एक पोस्ट में लिखा- 'मैंने जम्मू कश्मीर के पुलिस DGP से बात की है कि जब मैं सड़क मार्ग से कहीं जाऊं तो कोई ग्रीन कॉरिडोर या अन्य लोगों के लिये यातायात न रोका जाए। मैंने उन्हें निर्देश दिया है कि लोगों को असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाए और सायरन का इस्तेमाल कम से कम किया जाए।'
कैबिनेट मंत्रियों से भी की अपील
मुख्यमंत्री के रूप में 2009 से 2014 तक अपने पहले कार्यकाल में अब्दुल्ला ने अपने काफिले को यातायात संकेतों का पालन करने का निर्देश देकर एक उदाहरण पेश किया था। मुख्यमंत्री ने कहा, 'किसी भी तरह की लाठी लहराने या आक्रामक हाव-भाव के इस्तेमाल से पूरी तरह परहेज किया जाना चाहिए। मैं अपने कैबिनेट सहयोगियों से भी यही उदाहरण अपनाने को कह रहा हूं। हर चीज में हमारा आचरण लोगों के अनुकूल होना चाहिए। हम यहां लोगों की सेवा करने के लिए हैं, उन्हें असुविधा पहुंचाने के लिए नहीं।'
Updated 16:14 IST, October 16th 2024