Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:41 IST, December 31st 2024

बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल को दी खुली चुनौती, जिन योजनाओं का किया ऐलान उसे लागू करके दिखाएं

बांसुरी स्वराज ने अरविंद केजरीवाल द्वारा घोषित 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' को आगामी विधानसभा चुनावों से पहले 'तुष्टिकरण' का नया कदम बताया।

Reported by: Rupam Kumari
अरविंद केजरीवाल और बांसुरी स्वराज | Image: ANI

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा घोषित 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' को आगामी विधानसभा चुनावों से पहले 'तुष्टिकरण' का कदम बताते हुए इसकी आलोचना की। एक संवाददाता सम्मेलन में नई दिल्ली की सांसद बांसुरी ने केजरीवाल को 'महिला सम्मान योजना' सहित उनके द्वारा घोषित योजनाओं को लागू करने की चुनौती दी और कहा कि फिलहाल कोई आदर्श आचार संहिता लागू नहीं है।

केजरीवाल ने सोमवार को फरवरी में ‘आप’ के सत्ता में लौटने के बाद सभी हिंदू मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों के लिए 18,000 रुपये मासिक मानदेय की घोषणा की थी। बांसुरी ने कहा कि आप सरकार फंड की कमी के कारण महीनों से मस्जिदों के इमामों को 18,000 रुपये का भुगतान नहीं कर पाई है और फिर भी केजरीवाल चुनाव से ठीक पहले पुजारियों और ग्रंथियों को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने सवाल किया कि पिछले 10 वर्षों में पुजारियों और ग्रंथियों को कोई मानदेय क्यों नहीं दिया गया? उन्होंने आरोप लगाया कि अब चुनाव के समय वह उन्हें ‘छल’ के तरीके से मानदेय देने का वादा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें;नए साल में 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर क्या होगा? कानून मंत्री दिया हिंट

Updated 19:41 IST, December 31st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.