Download the all-new Republic app:

Published 22:44 IST, December 8th 2024

'...शपथग्रहण पर फिलिस्तीन जिंदाबाद क्यों बोला बे', बांग्लादेश हिंसा को लेकर ओवैसी पर टी राजा का हमला

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर भाजपा विधायक टी राजा ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
×

Share


ओवैसी पर आगबबूला हुए टी राजा। | Image: Screen Grab/PTI

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर भारत में भी सियासत देखने को मिल रहा है। एक तरफ बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के भारत के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं राजनीति का एक हिस्सा ऐसा भी है, जो फिलिस्तीन और गाजा के लिए आवाज उठाते हैं, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मैन बैठे हैं। इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला किया।

बीजेपी विधायक टी राजा ने कहा, "भारत में छुपी बैठी बांग्लादेशियों की नाजायज औलादों का क्या करें? भारत में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लमान पांच करोड़ से अधिक बसे हुए हैं। पीएम मोदी से मांग करो NRC लागू करो, इनको लात मारके भगाओ। भारत में घुसे आतंकी का काम तमाम कर देंगे।"

'15 मिनट पुलिस हटा दो, एक-एक हिंदू 100 को...'

15 मिनट पुलिस हटा दो वाले बयान पर तंज कसते हुए टी राजा ने कहा, "जो कहते थे 15 मिनट पुलिस हटा दो, अरे आज का एक-एक हिन्दू 100-100 को काटे, ऐसा हिन्दू तैयार हो चुका है। जब एक गाल पर थप्पड़ मारकर दूसरा गाल आगे कर देने का समय गया। बांग्लादेशियों को सबक सिखाएंगे तो उसकी नाजायज औलादों को सबक मिल जाएगा।"

फिलिस्तीन जिंदाबाद क्यों बोला बे?- टी राजा

AIMIM चीफ पर सीधा हमला करते हुए उन्होंने कहा, "हमारे योगी जी ने कहा है इन बांग्लादेशियों के डीएनए में जिन्ना का खून है। इससे ओवैसी जिन्ना को तकलीफ हो गई, कहता है बांग्लादेशी मुस्लमान से भारतीय मुस्लमान का क्या लेना देना। अरे डुप्लीकेट बैरिस्टर जब संसद में शपथग्रहण चल रहा थो, तो फिलिस्तीन जिंदाबाद क्यों बोला बे?"

उन्होंने कहा कि आज समय की मांग है, हमको तैयार होकर खड़े होना है। आसमान को छूने वाला राम मंदिर बन रहा है, हिन्दुओं का सपना पूरा हो गया। राम मंदिर तो अभी झांकी है, काशी, मथुरा बाकी है। जो लोग सोचते थे राम मंदिर नहीं बनेगा, लेकिन राम मंदिर बन गया। जो लोग आज ये बोल रहे हैं कि काशी और मथुरा को हम बनने नहीं देंगे, उनको कहना चाहूंगा, वो दिन दूर गया, अब तुमलोग अपनी सोच खत्म कर लो। ये रिसर्च कर लेंगे इनके पूर्वज कन्हैया निकलेंगे या राम निकलेंगे।

इसे भी पढ़ें: हिंदुत्व को बीमारी कहने के बाद भी नहीं थमे इल्तिजा के भड़काऊ बोल, अब बोली- इसको जड़ से खत्म...

Updated 22:44 IST, December 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.