Published 10:32 IST, November 10th 2024

'बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है...', CM योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज,याद दिलाई सपा-कांग्रेस की दुश्मनी

CM Yogi Take a Dig on Akhilesh Yadav: सीएम योगी ने करहल की रैली में बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
CM योगी अखिलेश यादव | Image: ANI
Advertisement

CM Yogi Take a Dig on Akhilesh Yav: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yav) में इन दिनों जुबानी जंग छिड़ी हुई है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है।

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा की नौ सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार करते हुए भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने खैर से सुरेंद्र दिलेर, सीसामऊ से सुरेश अवस्थी और करहल से अनुजेश यादव के लिए प्रचार किया। इसी क्रम में करहल में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने अखिलेश पर निशाना साधा।

Advertisement

सीएम योगी ने अखिलेश पर साधा निशाना

करहल की रैली में उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है, जो जिंदगी भर उनके साथ जुड़ जाती है। बबुआ (अखिलेश यादव) अभी बालिग नहीं हुआ है इसलिए कभी-कभी ऐसा काम कर देता है, जिससे मैनपुरी वालों के सामने भी संकट खड़ा हो जाता है।’

जान लें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गठबंधन पर राजनीतिक विरोधियों ने अखिलेश को ‘बबुआ’ और बसपा प्रमुख मायावती को ‘बुआ’ नाम दिया था।

Advertisement

लाल टोपी-काले कारनामे को पनपने मत दीजिए- सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने सपा कार्यकर्ताओं की पहनी जाने वाली लाल टोपी पर भी तंज कसते हुए कहा, 'लाल टोपी-काले कारनामे को पनपने मत दीजिए। यह लोग षडयंत्र कर रहे हैं और फिर से उत्तर प्रदेश को अराजकता में धकेल देंगे।'

नेताजी हमेशा कांग्रेस का विरोध करते थे- सीएम योगी ने दिलाया याद

उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव का आचरण अपने पिता और सपा संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव की भावनाओं के विरुद्ध है। सीएम योगी ने यह भी आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, कांग्रेस की गोदी में खेल रही है जबकि कांग्रेस ने ही आपातकाल में नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को जेल में बंद किया था।

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह) हमेशा कांग्रेस का विरोध करते थे और वह कहते थे कि धोखे से भी इसके साथ नहीं रहना है लेकिन सपा अब नेताजी के मूल्यों-आदर्शों से खुद को दूर कर चुकी है। सपा नेतृत्व के कृत्यों से मुलायम सिंह यादव को कष्ट हो रहा होगा कि उनका सपूत सपा को कांग्रेस के पास गिरवी रखकर पार्टी का सत्यानाश करने पर उतारू हो गया है।

20 नवंबर को यूपी उपचुनाव की वोटिंग

बता दें कि यूपी की फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। वहीं 23 नवंबर को मतगणना होगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: PM मोदी आज जाएंगे झारखंड, भव्य रोड शो के साथ दो रैलियों को करेंगे संबोधित; ये है पूरा शेड्यूल

10:32 IST, November 10th 2024