Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:16 IST, August 31st 2024

हिमंता ने हटाया जुम्मा ब्रेक तो भड़के तेजस्वी ने बता दिया योगी का चाइनीज वर्जन, अब मिला करारा जवाब

असम के सीएम हिमंता ने जुम्मा ब्रेक हटाया तो तेजस्वी यादव ने उन्हें सीएम योगी का चाइनीज वर्जन बता दिया। अब बीजेपी ने जमकर क्लास लगाई।

Reported by: Kanak Kumari Jha
तेजस्वी ने सीएम हिमंता को सीएम योगी का चाइनीज वर्जन बताया, अब बीजेपी ने लगा दी क्लास। | Image: PTI

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बीते दिन नमाज ब्रेक को हटाने का बड़ा फैसला लिया। इसे लेकर विपक्षी दल लगातार हमलावर हैं। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव का नाम भी शामिल हो गया। तेजस्वी यादव ने तो असम सीएम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चाइनीज वर्जन भी बता दिया। हालांकि, इसके बाद तेजस्वी यादव की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जमकर क्लास लगा दी।

भारतीय जनता पार्टी के नेता अजय आलोक ने कहा, "तेजस्वी यादव पिता द्वारा प्रमोटेड नेता हैं। वो नेता नौंवी फेल हैं, वो किसी मुख्यमंत्री को चाइनीज कह रहे हैं। उन्हें संविधान का स नहीं पता है और ये संविधान-संविधान करते हैं। संविधान में कहीं लिखा है कि नमाज पढ़ने के लिए दो घंटे की छुट्टी दे दो?"

अजय आलोक ने कांग्रेस को भी घेरा

दूसरी ओर कांग्रेस को घेरते हुए भाजपा नेता ने कहा, "कांग्रेस मांग करती है राज्यपाल निष्पक्ष हों। राज्य सरकारों को बर्खास्त करने वाली कांग्रेस कह रही है कि राज्यपाल निष्पक्ष हों।" वहीं ममता बनर्जी को लेकर उन्होंने कहा कि उनका नाम ममता नहीं, क्रूरता है। वो पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश लाने की सोच रही हैं। जनता का रोष सड़कों पर निकल रहा है।

तेजस्वी के बयान पर शहजाद का पलटवार

तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...तेजस्वी यादव कहते हैं कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 'चाइनीज वर्जन' हैं... तेजस्वी यादव में क्या सैम पित्रोदा की आत्मा घुस गई है?... यह INDI गठबंधन का ही चरित्र है कि संविधान का सम्मान न करना और हर व्यक्ति का अपमान करना।" वहीं कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तो अपनी भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 उत्तर पूर्व से ही शुरू की थी। वे(राहुल गांधी) बताएं कि क्या यह भारत को जोड़ने वाला बयान है?... कांग्रेस के नेता क्या बताएंगे। कांग्रेस के नेता तो वो हैं जिन्होंने 60-70 के दशक में उत्तर पूर्व भारत में बम गिराए थे... इस पर राहुल गांधी और गौरव गोगोई बताएं कि वे(कांग्रेस) कब राजद से रिश्ता तोड़ेंगे और कब INDI गठबंधन उनसे अलग होगा?

क्या था तेजस्वी का बयान?

तेजस्वी यादव ने असम सीएम के नमाज ब्रेक हटाने के फैसले पर कहा, "वहां (असम) के मुख्यमंत्री (हिमंत बिस्वा सरमा) सस्ती लोकप्रियता चाहते हैं और खबरों में बने रहना चाहते हैं। हमने कल भी ट्वीट किया था कि वह योगी आदित्यनाथ के चाइनीज़ रेप्लिका हैं, वह चाहते हैं कि माहौल खराब हो। योगी आदित्यनाथ बुलडोजर चला रहे हैं और वे यहां नमाज बंद करा रहे हैं, देश सबका है, यहां अमन-चैन होना चाहिए लेकिन ये लोग सिर्फ नफरत फैला रहे हैं।"

इसे भी पढ़ें: डाक टिकट लॉन्च के मौके पर PM मोदी ने कुछ इस तरह से दिया स्वच्छ भारत का संदेश, देखें Video

अपडेटेड 23:01 IST, August 31st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: