Published 11:45 IST, November 2nd 2024

'वक्फ में चाहिए गैर मुस्लिम और मंदिर बोर्ड में...', तिरुपति को लेकर TTD चीफ के बयान पर भड़के ओवैसी

बीआर नायडू के बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मंदिर के बोर्ड में केवल हिंदू चाहिए और वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम को अनिवार्य करना चाहते हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
असदुद्दीन ओवैसी का बयान | Image: PTI
Advertisement

Asaduddin Owaisi News: तिरुपति लड्डू को लेकर बीते महीनों हुए विवाद के बाद तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) बोर्ड के नए अध्यक्ष BR नायडू ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मंदिर में काम करने वाले सभी लोग हिंदू होने चाहिए। TTD अध्यक्ष के बयान पर ओवैसी भड़क उठे हैं। उन्होंने वक्फ कानून का मुद्दा उठाते हुए निशाना साधा।

बीआर नायडू के बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मंदिर के बोर्ड में केवल हिंदू चाहिए और वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम को अनिवार्य करना चाहते हैं।

Advertisement

‘जो नियम एक के लिए सही है, वो…’

TTD के अध्यक्ष के बयान पर ओवैसी ने प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा, "तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के अध्यक्ष का कहना है कि तिरुमाला में केवल हिंदुओं को ही काम करना चाहिए। लेकिन मोदी सरकार वक्फ बोर्ड और वक्फ काउंसिल में गैर-मुस्लिमों का होना अनिवार्य करना चाहती है। अधिकांश हिंदू बंदोबस्ती कानून इस बात पर जोर देते हैं कि केवल हिंदू ही इसके सदस्य होने चाहिए।" उन्होंने कहा कि जो नियम एक के लिए सही, वो दूसरे के लिए भी सही होना चाहिए, नहीं?

क्या कहा था TTD के अध्यक्ष ने…?

बीआर नायडू हाल ही में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने कहा कि मेरा पहला प्रयास तिरुमाला में काम करने वाला हर व्यक्ति हिंदू होना चाहिए। इसमें कई मुद्दे हैं। हमें जिस पर गौर करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह दूसरे धर्मों से जुड़े कर्मचारियों को लेकर आंध्र प्रदेश सरकार से चर्चा करेंगे। उन्हें VRS (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना) देने या उन्हें अन्य विभागों में ट्रांसफर करने की संभावना पर विचार होगा। 

गौरतलब है कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरी की चर्बी विवाद मामले ने बीते महीनों काफी तूल पकड़ा था। आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने मामले में पिछली जगन मोहन रेड्डी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। तिरुपति प्रसाद का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। इसके बाद हाल ही में आंध्र प्रदेश सरकार ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के नए बोर्ड का गठन किया है। इसमें 24 सदस्य हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'संथाल में हिंदुओं की आबादी घटी, मुस्लिम 10 से 40 प्रतिशत हुए...कैसे हुआ JMM?' हिमंता का सवाल 

11:45 IST, November 2nd 2024