Published 10:56 IST, October 7th 2024
दिल्ली में PM मोदी से मिलेंगे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू
PM Modi: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे।
PM Modi: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू सोमवार शाम को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
नायडू दोपहर डेढ़ बजे हैदराबाद से रवाना होंगे। मुख्यमंत्री बाद में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री के कल केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह, निर्मला सीतारमण और नितिन गडकरी से मुलाकात करने की संभावना है।
तेलुगू देशम पार्टी के मुखपत्र ‘‘चैतन्य रथम’’ के अनुसार, ‘‘नायडू, मोदी के समक्ष विशाखापत्तनम में रेलवे जोन, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड का सेल लिमिटेड में विलय, राज्य में हाल में आई बाढ़ से हुई क्षति को लेकर राहत एवं पुनर्वास के लिए राशि आदि मुद्दों को उठाएंगे। वह राजधानी अमरावती के निर्माण के लिए विश्व बैंक से ऋण का मुद्दा भी उठा सकते हैं।’’
इस बीच, आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वी. अनिता दिल्ली में माओवाद प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में शामिल होंगी।
उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि अन्य मांगों के अलावा आंध्र प्रदेश सरकार राज्य में ‘ग्रेहाउंड्स’ प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए केंद्र से 295 करोड़ रुपये की मांग करेगी।
‘ग्रेहाउंड्स’ एक विशिष्ट माओवाद रोधी बल है जिसे आंध्र प्रदेश (अविभाजित) में बढ़ते माओवादी खतरे से निपटने के लिए बनाया गया था।
राज्य के विभाजन के बाद इसका केंद्र तेलंगाना में ही रहा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 10:57 IST, October 7th 2024