Published 18:41 IST, October 27th 2024

बंगाल में ममता सरकार पर गरजे अमित शाह, बोले- बांग्लादेश से घुसपैठ रुकने पर ही आएगी शांति

अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार, गौ तस्करी, भ्रष्टाचार और घुसपैठ जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
अमित शाह | Image: PTI
Advertisement

Amit Shah in West Bengal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (27 अक्टूबर) को पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की शुरुआत की। कोलकाता में हुए इस आयोजन में अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला और 2026 में राज्य में सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया। 

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी में अजीवन सदस्यता का प्रावधान नहीं है, बल्कि हर 6 साल में सदस्यता को फिर से नवीनीकृत करना होता है, जो इस पार्टी को लोकतांत्रिक और अन्य दलों से अलग बनाता है। शाह ने कहा, "बीजेपी में जाति या परिवार के आधार पर पद नहीं मिलता। एक साधारण कार्यकर्ता भी उच्चतम पद तक पहुंच सकता है।" अपने राजनीतिक सफर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 1982 में उन्होंने एक बूथ अध्यक्ष के रूप में काम शुरू किया था और समय के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद तक पहुंचे।

Advertisement

शाह ने ममता सरकार पर साधा निशाना

अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार, गौ तस्करी, भ्रष्टाचार और घुसपैठ जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा, 'अगर 2026 में बीजेपी की सरकार बनती है, तो ये सारी समस्याएं समाप्त होंगी।'

बीजेपी की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा कि 'हम उस पार्टी से हैं जिसने 2 सीट से शुरुआत की थी और आज 370 सीटों के साथ देश का नेतृत्व कर रही है। हमारी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ चुनाव में उतरेंगे।' उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है और महाराष्ट्र, झारखंड में भी बीजेपी सरकार बनाएगी।

Advertisement

2026 के चुनाव में बीजेपी को मौका दें- शाह

अमित शाह ने बंगाल की जनता को संदेश दिया कि अगर वे राज्य में स्थायी बदलाव और 'सोनार बंगला' का सपना साकार करना चाहते हैं तो उन्हें 2026 के चुनाव में बीजेपी को मौका देना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि 'बंगाल के कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।'

कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने उत्तरी 24 परगना जिले के पेट्रापोल यात्री टर्मिनल भवन और मैत्री द्वार का उद्घाटन भी किया, जिससे बांग्लादेश के साथ सीमा सुरक्षा को मजबूती मिलेगी। शाह ने संकेत दिया कि यदि बीजेपी सत्ता में आई तो बंगाल में घुसपैठ को सख्ती से रोका जाएगा। 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  लॉकअप में मौत का Video; परिवार ने लखनऊ पुलिस पर लगाए थे आरोप, मगर सच...

यह भी पढ़ें:  टूटा अखिलेश के सब्र का बांध,महाराष्ट्र में INDI गठबंधन के लिए भारी टेंशन

Advertisement

18:36 IST, October 27th 2024