Published 23:15 IST, October 27th 2024
'TMC सरकार कर रही घुसपैठियों की मदद,' अमित शाह ने पश्चिम बंगाल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की TMC सरकार पर घुसपैठ में मदद करने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं।
Advertisement
गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर घुसपैठ में मदद करने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया और दावा किया कि संदेशखालि में महिलाओं पर हमले तथा आरजी कर अस्पताल में एक चिकित्सक से बलात्कार-हत्या जैसे मामले इस बात का सबूत हैं कि राज्य में महिलाएं ‘‘सुरक्षित नहीं’’ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के लिए "अगला बड़ा लक्ष्य" 2026 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई सीट जीतना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भ्रष्टाचार और घुसपैठ से निपटने का यही एकमात्र तरीका है।
केंद्रीय मंत्री ने अपने दौरे के दौरान दिन में एक सरकारी कार्यक्रम समेत दो कार्यक्रमों में घुसपैठ के मुद्दे का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, "बंगाल में जहां सुबह-सुबह रवींद्र संगीत (टैगोर के गीत) सुनाई देते थे, वहां अब हर जगह बमों की आवाजें सुनाई देती हैं। बंगाल में सरकार प्रायोजित घुसपैठ हो रही है। भर्ती प्रक्रिया, स्वास्थ्य क्षेत्र और राशन में भ्रष्टाचार के साथ-साथ कट मनी और सिंडिकेट बड़े पैमाने पर हैं।”
Advertisement
'पश्चिम बंगाल में कट-मनी का चलन'
शाह ने कहा, “इससे छुटकारा पाने और गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सपनों का सोनार बांग्ला (विकसित बंगाल) बनाने के लिए बंगाल के लोगों को 2026 में भाजपा की सरकार बनाने की जरूरत है।" उन्होंने बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनावों में "दो-तिहाई सीट जीतने" का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में यह ‘कट-मनी’ का चलन और भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए।
शाह ने संदेशखालि और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की घटनाओं का जिक्र किया। आरजी कर अस्पताल में अगस्त में एक महिला चिकित्सक से कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि ये घटनाएं पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा के अभाव को दर्शाती हैं।
Advertisement
टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण के आरोप
इस साल लोकसभा चुनाव से पहले, उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण के आरोप लगे थे और यह बंगाल में संसदीय चुनाव में एक मुद्दा बन गया था। उन्होंने कहा, “बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। 2026 में जब भाजपा सत्ता में आएगी, तो संदेशखालि और आरजी कर जैसी घटनाएं बंद हो जाएंगी।” शाह ने पार्टी सदस्यों से राज्य में अपने प्रभाव को कम नहीं आंकने का आग्रह करते हुए कहा, "ममता दीदी को यह नहीं सोचना चाहिए कि हमें बंगाल में कुछ सीटें मिली हैं, तो हम हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।"
लोकसभा में मिली 12 सीट
भाजपा ने लोकसभा चुनाव में बंगाल में 30 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य रखा था, लेकिन उसे 2019 की तुलना में छह कम यानी 12 सीट पर जीत मिली। पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीट हैं। उन्होंने कहा, ‘‘2024 में राज्यों में हुए चुनावों में हमने 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए हैं। हमने हरियाणा में जीत हासिल की है और हम झारखंड तथा महाराष्ट्र में भी जीतेंगे।" भाजपा नेता शाह ने कहा, "इसके बाद, 2026 में हमारा अगला बड़ा लक्ष्य बंगाल में जीत हासिल करना और दो-तिहाई बहुमत के साथ अगली सरकार बनाना है।"
Advertisement
बांग्लादेश की सीमा से लगे पेट्रापोल भूमि बंदरगाह पर एक नए यात्री टर्मिनल भवन और कार्गो गेट 'मैत्री द्वार' का उद्घाटन करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। शाह ने कहा, “2026 में पश्चिम बंगाल में बदलाव लाएं। (हम) घुसपैठ को खत्म करेंगे और राज्य में शांति सुनिश्चित करेंगे।” उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति स्थापित करने में भूमि बंदरगाह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
'घुसपैठ रुकने से होगी शांति'
शाह ने कहा, "जब सीमा पार लोगों की वैध आवाजाही की कोई गुंजाइश नहीं होती है, तो अवैध तरीके सामने आते हैं, जिससे देश में शांति प्रभावित होती है... बंगाल में शांति तभी हो सकती है, जब घुसपैठ रुकेगी।" उन्होंने कहा कि भूमि बंदरगाह पड़ोसी देशों के बीच संपर्क और संबंधों को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Advertisement
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सत्ता में आने के बाद से स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में कई पहल शुरू की हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा, “लेकिन बंगाल के लोग स्वास्थ्य क्षेत्र में दिए जाने वाले लाभों से वंचित हैं। यह अभाव 2026 से खत्म हो जाएगा।” उन्होंने राज्य में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर टीएमसी सरकार की आलोचना की। शाह ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल को भेजे गए धन का एक बड़ा हिस्सा राज्य में भ्रष्टाचार के कारण हड़प लिया गया।
राहुल गांधी पर साधा निशाना
सदस्यता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने इस साल के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए पार्टी के नेता राहुल गांधी की आलोचना भी की। शाह ने कहा, "राहुल गांधी ने संसद में दावा किया कि उन्होंने हमें चुनाव में हरा दिया है और मुझे समझ में नहीं आता कि उनके सहयोगी उन्हें यह क्यों नहीं समझाते कि जो जीतता है, वह प्रधानमंत्री पद की शपथ लेता है और जो हारता है वह विपक्ष की बेंच पर बैठता है।”
TMC पर लगाए आरोप
केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल के लिए धनराशि जारी नहीं करने के टीएमसी के आरोपों के बारे में शाह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए धन को सत्तारूढ़ पार्टी के नेता हड़प रहे हैं। उन्होंने कहा, “2004 से 2014 तक संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने बंगाल को 2.9 लाख करोड़ रुपये दिए, जबकि राजग सरकार ने 2014 से 2024 तक 7.74 लाख करोड़ रुपये दिए।” उन्होंने कहा कि 2026 से बंगाल के हर गरीब व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। आयुष्मान भारत केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसे टीएमसी सरकार ने बंगाल में लागू नहीं किया।
शाह के आरोपों का जवाब देते हुए टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, "घुसपैठ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक समस्या है, जिसकी सुरक्षा उनके मंत्रालय के तहत बीएसएफ द्वारा की जा रही है। इसलिए, यह गृह मंत्रालय और सीमा सुरक्षा के लिए जिम्मेदार केंद्रीय एजेंसियों की विफलता है।" घोष ने कहा कि शाह को बंगाल में एक "राजनीतिक पर्यटक" के रूप में देखा जाता है, जिनका स्थानीय राजनीति पर बहुत कम प्रभाव है।
शाह के आरोपों का जवाब देते हुए टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, “घुसपैठ अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ी एक समस्या है, जिसकी सुरक्षा उनके मंत्रालय के तहत आने वाला बल बीएसएफ कर रहा है। इसलिए, अगर घुसपैठ एक मुद्दा है, तो यह गृह मंत्रालय और सीमा सुरक्षा के लिए जिम्मेदार केंद्रीय एजेंसियों की विफलता है।” घोष ने कहा कि शाह को बंगाल में एक "राजनीतिक पर्यटक" के रूप में देखा जाता है, जिसका स्थानीय राजनीति पर बहुत कम प्रभाव है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
23:15 IST, October 27th 2024