Download the all-new Republic app:

Published 11:47 IST, December 2nd 2024

'पहले आप बताइए कि शादी कब करेंगे...?', मोहन भागवत के 3 बच्चों वाले बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi ने कहा, 'आखिर ऐसा क्या हो गया है कि मोहन भागवत को अब कहना पड़ रहा है किआप ज्यादा बच्चे पैदा कीजिए?'

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
×

Share


मोहन भागवत के 3 बच्चों वाले बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी | Image: PTI - File Photo
Advertisement

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Taunt on RSS Chief: संघ प्रमुख मोहन भागवत के तीन बच्चों वाले बयान पर सियासी पारा चढ़ गया है। पहले मौलाना साजिद रशीदी और अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोहन भागवत के इस बयान पर तंज कसा है। ओवैसी ने मोहन भागवत के उस बयान पर तंज कसते हुए कहा कि पहले आप लोग ये तो बताइए कि मोहन भागवत साहब आप लोग शादी कब कर रहे हैं? आखिर ऐसा क्या हो गया है कि मोहन भागवत को अब कहना पड़ रहा है किआप ज्यादा बच्चे पैदा कीजिए। गौरतलब हो कि नागपुर में रविवार (1 दिसंबर) को आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने ये बयान दिया था। अब इस बयान पर राजनेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। 

 

Advertisement

ओवैसी ने कहा, 'मोहन भगवत ने कहा कम से कम तीन बच्चे पैदा करिये।  मोहन भागवत साहब आप लोग कब शादी कर रहें हैं पहले वो बताइये। मोदी जी ने कहा था की आपका मंगलसूत्र छीन कर उन महिलाओ को दिया जायेगा जो ज्यादा बच्चे पैदा करती हैं।  उनका इशारा मुस्लिम महिलाओं की तरफ था। अब मोहन भगवत को कहना पड़ रहा है की बच्चे ज्यादा पैदा करो।  मेरे खुद के 5 बच्चे हैं। आरएसएस की मैगज़ीन में लिखा की मुसलमानो की संख्या को काम करना पड़ेगा।  बीजेपी ने झारखण्ड इलेक्शन में एक वीडियो जारी किया जिसमे मुसलमान हिन्दू भाई के घर में घुस गए।  इलेक्शन कमीशन को उसे बैन करना पड़ा। मुसलमान की आबादी इस मुल्क में कभी भी हिन्दू आबादी से ज्यादा नहीं होगी।  ये झूठ बीजेपी और आरएसएस फैला रही है।  2020-2021 में मुसलमानो का फर्टिलिटी रेट 2.3 हो गया जो पहले 4.3 थी।'

 

Advertisement

औलाद पैदा करो स्कीम निकालेंग क्या?

RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मैं मोहन भागवत से पूछना चाहता हूं कि वह अधिक बच्चे पैदा करने वालों को क्या देंगे? क्या वह अधिक बच्चे पैदा करने वालों के बैंक खातों में 1500 रुपये देंगे? क्या वह इसके लिए कोई योजना लाएंगे? जब मोहन भागवत अपने किसी करीबी को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्हें इसके लिए कोई योजना लानी चाहिए।' राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुओं का नाम लिए बगैर भारत में उनकी घटती जनसंख्या पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि जनसंख्या विज्ञान के अनुसार किसी समाज की कुल प्रजनन दर 2.1 से नीचे जाती है तो यह विलुप्त होने के कगार पर पहुंच सकता है। इसलिए कम से कम तीन बच्चे पैदा करना बेहद जरूरी है।

 

Advertisement

मोहन भागवत के बयान पर भड़के मौलाना रशीदी

मोहन भागवत के बयान पर मौलाना साजिद रशीदी ने भड़कते हुए कहा, 'देश में 80 प्रतिशत हो इससे ज्यादा कितना बढ़ाओगे? हिन्दुस्तान की आबादी चीन से भी ज्यादा हो गई है। आप तीन बच्चों का फरमान जारी कर रहे हैं मुसलमानों से हिन्दुओं को डराओ नहीं ये हर आदमी के अपने विवेक पर छोड़ दो कि वो बच्चे तीन पैदा करता है या दो बच्चे पैदा करता है एक बच्चा पैदा करता है या नहीं करता है ये उसकी मर्जी है। आप कौन होते हैं इंस्ट्रक्शन देने वाले कि भई तीन होने चाहिए, चार होने चाहिए या फिर कतने होने चाहिए? इसीलिए इसके पीछे की मंशा शक के दायरे में है। ये मुसलमानों से हिन्दुओं को डराने की कोशिश है।'


क्या बोले थे संघ प्रमुख मोहन भागवत?

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हिन्दुओं की घटती आबादी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अब हिन्दुओंको कम से कम तीन बच्चे पैदा करने चाहिए। उन्होंने साल 1998 और 2002 में तय की गई जनसंख्या नीति का हवाला देते हुए आगे कहा, 'देश में किसी भी समुदाय की जनसंख्या 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए। हमारे देश की जनसंख्या नीति 1998 या 2002 में तय की गई थी। किसी समाज की जनसंख्या 2.1 से कम नहीं होनी चाहिए। हमें दो या तीन से अधिक की बच्चों की जन्म दर की जरूरत होती है, जनसंख्या विज्ञान यही कहता है। आधुनिक जनसंख्या विज्ञान कहता है कि जब किसी समाज की जनसंख्या (प्रजनन दर) 2.1 से नीचे चली जाती है, तो वो समाज धरती से लुप्त हो जाता है।वो समाज तब भी नष्ट हो जाता है, जब कोई संकट नहीं होता। इस तरह से कई भाषाएं और समाज नष्ट हो गए।'
 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'औलाद पैदा करो स्कीम निकालेंगे क्या?' मोहन भागवत के तीन बच्चों वाले बयान पर ओवैसी का तंज

Updated 17:33 IST, December 2nd 2024