Published 14:12 IST, September 3rd 2024
किस पर भड़के ओवैसी, कहा-ये ग्रुप में मारते हैं, वन-टू-वन कभी नहीं आते ###जादे, Video रिकॉर्डिंग भी..
ओवैसी एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में ओवैसी नाम लिए बिना गोरक्षकों पर जोरदार हमला बोल रहे हैं।
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) आए दिन अपनी बयानबाजियों के लिए मीडिया (Media) की सुर्खियों में बने रहते हैं। अब उनका एक और वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में ओवैसी नाम लिए बिना गोरक्षकों (Gorakshakon) पर जोरदार हमला (Attack) बोल रहे हैं। ओवैसी ने मॉब लिंचिंग (Mob lynching) को लेकर गोरक्षकों पर हमला बोलते हुए कहा कि इनको गोरक्षक बोलने की बजाए राक्षस बोलना ही बेहतर होगा। ओवैसी ने गोरक्षकों पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ये #%@जादे ग्रुप में आते हैं ये कभी वन टू वन नहीं आते हैं।
27 अगस्त को हरियाणा के चरखी दादरी में गोमांस खाने के शक में एक प्रवासी मजदूर की कुछ लोगों ने मॉब लिंचिंग कर हत्या कर दी थी। जबकि दूसरा इस मारपीट में बुरी तरह से जख्मी हो गया था। इस मामले को लेकर अब सियासत शुरू हो चुकी है। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने गोरक्षकों पर हमला बोला है। ओवैसी ने वीडियो में कहा कि ये झुंड में आते हैं और कमजोरों को निशाना बना सकते हैं।
एक बुज़ुर्ग मुसलमान को संघी गुंडों ने बेरहमी से पीटा। संघी हमेशा झुंड में आते हैं, ये लोग सिर्फ़ कमज़ोरों को निशाना बना सकते हैं। इनमें इतनी हिम्मत इसलिए है क्योंकि बीजेपी की हुकूमत इनका आंतरिक समर्थन करती है।
हरियाणा में गौ रक्षकों ने साबिर नामक शख़्स का क़त्ल कर दिया और असीर…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi)
ये सिर्फ कमजोरों को निशाना बनाते हैं
इस वीडियो में ओवैसी ने कहा कि एक बुजुर्ग मुसलमान को इन #$@जादों ने बेरहमी से पीटा। ये सिर्फ कमजोर लोगों को निशाना बनाते हैं। ओवैसी ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि बीजेपी ऐसे लोगों का समर्थन करती है। ओवैसी ने हरियाणा सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि अगर वहां की बीजेपी सरकार जुनैद और नासिर के हत्यारों को उसी समय गिरफ्तार कर एक्शन ले लेती तो शायद चरखी दादरी में साबिर की हत्या करने वालों को आज इतनी हिम्मत नहीं मिलती।
हरियाणा और महाराष्ट्र में हुई मॉब लिंचिंग
दरअसल हरियाणा के चरखी दादरी में गोरक्षा दल के कुछ लोगों ने गोमांस खाने के शक में दो प्रवासी मजदूरों की बेरहमी से पिटाई की जिसकी वजह से साबिर नाम के शख्स की मौत हो गई थी जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं महाराष्ट्र में एक और मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। यहां धुले एक्सप्रेस में बीफ ले जाने के की शंका में एक बुजुर्ग यात्री की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया था।
Updated 16:31 IST, September 3rd 2024