Download the all-new Republic app:

Published 10:58 IST, October 11th 2024

हरियाणा चुनाव में हार के बाद INDI गठबंधन के सिर फुटव्वल में JMM की एंट्री, 'उम्मीद है कि कांग्रेस..'

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में हार के बाद कांग्रेस (Congress) पार्टी अपनों के ही निशाने पर आ गई है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
×

Share


Congress MP Rahul Gandhi | Image: Facebook

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में हार के बाद कांग्रेस ( Congress ) पार्टी अपनों के ही निशाने पर आ गई है। INDI गठबंधन के साथी ही अब कांग्रेस को नसीहत दे रहे हैं। हरियाणा चुनाव और कांग्रेस पार्टी की समीक्षा बैठक के दौरान राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) की टिप्पणी की सीनियर नेताओं पर टिप्पणी पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने कांग्रेस को नसीहत दी है।

JMM नेता मनोज पांडे ने कहा कि राहुल गांधी ने अगर अपनी पार्टी के लिए कुछ कहा है तो वह उनके आकलन के बाद ही होगा। आने वाले दिनों में अन्य राज्यों में भी चुनाव होने हैं। मुझे लगता है कि कांग्रेस इससे सबक लेगी और हमें उम्मीद है कि वे पिछली गलतियों को नहीं दोहराएंगे।

सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने पार्टी की समीक्षा बैठक में कहा था कि सीनियर नेताओं ने पार्टी के इंट्रेस्ट से ज्यादा निजी इंट्रेस्ट को आगे रखा जिसके कारण कांग्रेस को हरियाणा में हार का सामना करना पड़ा।

हरियाणा में हार पर कांग्रेस में मंथन

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित हार को लेकर कांग्रेस में समीक्षा बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई इस बैठक में पर्यवेक्षक और प्रभारी शामिल हुए। ‘10 राजाजी मार्ग’ पर हुई इस समीक्षा बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, इस चुनाव में वरिष्ठ पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने वाले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कोषाध्यक्ष अजय माकन तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दो अन्य पदाधिकारी थे।

बैठक के बाद अजय माकन ने बताया, "इस बैठक में हरियाणा चुनाव के नतीजों की समीक्षा की गई। यहां तक कि आप लोग भी मानेंगे के नतीजे अप्रत्याशित थे। एग्जिट पोल और असल नतीजों में जमीन और आसमान का फर्क था। अलग अलग कारण क्या हो सकते हैं, इस पर चर्चा की गई।’’

हरियाणा चुनाव के नतीजे

  • बीजेपी- 48
  • कांग्रेस- 37
  • आईएनएलडी- 02
  • निर्दलीय- 03

इसे भी पढ़ें: राहुल की अगुवाई में कांग्रेस कैसे हुई साफ? धर्मेंद्र प्रधान ने बताया

Updated 10:58 IST, October 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.