Published 22:38 IST, October 9th 2024
लाड़ली बहना योजना: CM मोहन ने संजय के आरोपों का दिया जवाब, बोले- 'हार के डर से फैलाई जा रही अफवाहें'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत के लाड़ली बहना योजना बंद होने के आरोपों पर तीखा जवाब दिया है।
CM Mohan yadav news: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत के लाड़ली बहना योजना बंद होने के आरोपों पर तीखा जवाब दिया है। डॉ यादव ने कहा कि, 'हार के डर से शिवसेना (UBT) के लोग महाराष्ट्र के चुनाव में मतदाताओं को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।'
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि योजना के तहत हर महीने, निश्चित समय पर बहनों के खातों में राशि जमा की जा रही है और हाल ही में वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती के अवसर पर भी राशि डाली गई। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे झूठे षड्यंत्रों पर ध्यान न दें और आश्वासन दिया कि लाड़ली बहना योजना नारी सशक्तिकरण के लिए जारी रहेगी।
योजना को बंद करने में सोच भी नहीं सकते- CM
डॉ. यादव ने कहा कि, 'मैं एक बार फिर अपने सारे मतदाताओं से कहना चाहूंगा कि ऐसे झूठे षड्यंत्रों पर विश्वास न करें। यह नारी सशक्तिकरण की राशि है जिसे हम बंद करने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि हमारी योजना के तहत बहनों के जीवन में बेहतरी हो।'
संजय राउत का बयान भी पढ़ें
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में लाडली बहना योजना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था। राउत ने कहा था कि लाडली बहना योजना देश के किसी भी हिस्से में सफल नहीं हो पाई। इस योजना से अर्थव्यवस्था चरमरा रही है। उन्होंने मध्य प्रदेश का जिक्र कर कहा था कि यह योजना अगले महीने से बंद हो जाएगी। बता दें, महाराष्ट्र सरकार ने अपने बजट में लाडली बहना योजना का एलान किया था। जिसको लागू किया गया है। महाराष्ट्र सरकार 21 से 65 साल की आयु की महिलाओं को 1500 रुपये दे रही है, जिनके परिवार की आय 2.5 लाख रुपये से कम है।
BJP महिला मोर्चा ने क्राइम ब्रांच को सौंपा ज्ञापन
लाडली बहना योजना बंद करने का बयान देने पर भोपाल में बीजेपी महिला मोर्चा ने शिवसेना नेता संजय राउत पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। इसे लेकर संगठन ने क्राइम ब्रांच को ज्ञापन सौंपा और संजय राउत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सुषमा चौहान ने कहा कि शिवसेना नेता बीजेपी सरकार की योजनाओं को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। वह अपना राजनीतिक हित साधने के लिए जनता से झूठ बोल रहे हैं। राउत ने लाडली बहना योजना बंद होने का भ्रम फैलाया है। उनके खिलाफ हमने क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज करने शिकायत दी है।
Updated 22:38 IST, October 9th 2024