Download the all-new Republic app:

Published 23:02 IST, October 19th 2024

क्या सचमुच तिहाड़ जेल में 'मालिश' करवाते थे? अब बयान जारी कर सत्येंद्र जैन ने कही ये बात

नवंबर 2022 में तिहाड़ जेल के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया था, जिसमें जैन कथित तौर "मालिश" करवा रहे थे।

Follow: Google News Icon
×

Share


क्या सचमुच तिहाड़ जेल में 'मालिश' करवाते थे? अब बयान जारी कर सत्येंद्र जैन ने कही ये बात | Image: PTI

आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन (AAP Leader Satyendar Jain) जब जेल में थे तब उन पर इस बात के आरोप लगाए गए थे कि वो जेल में 'मालिश' करवाते हैं। ये मामला साल 2022 का है इस मामले को लेकर मीडिया ने जमकर आम आदमी पार्टी की खिंचाई की थी। अब सत्येंद्र जैन ने शनिवार (19 अक्टूबर) को मीडिया के सामने इस बात की सच्चाई बयां की है। दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि उन पर तिहाड़ जेल में मालिश करवाने का झूठा आरोप लगाया गया, जबकि वह पैर में 'बहुत तेज' दर्द होने के कारण फिजियोथेरेपी करवा रहे थे।

नवंबर 2022 में तिहाड़ जेल के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया था, जिसमें जैन कथित तौर "मालिश" करवा रहे थे। जैन उस समय दिल्ली के कारागार विभाग के मंत्री थे। आप की ओर से जारी एक बयान में जैन ने कहा कि वीडियो को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। दिल्ली के पूर्व मंत्री ने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें एक महीने तक बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी थी और अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर सुविधाओं वाले कमरे में रहने का सुझाव दिया था।


स्थिति ऐसी थी कि हिल-डुल भी नहीं सकते थे

पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि वह न तो झुक सकते थे, न कुछ उठा सकते थे और न ही हिल-डुल सकते थे। आप ने कहा, "उस दौरान, मेरे पैरों में बहुत दर्द हो रहा था। स्थिति को देखते हुए सारी व्यवस्था की गई थी। क्या कभी कोई पूरे कपड़े पहनकर मालिश करवाता है? फिजियोथेरेपिस्ट बस अपना काम कर रहा था, फिर भी झूठा दावा किया गया कि मेरी मालिश की जा रही है।"


मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गए थे जेल

जैन को धन शोधन के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिलने के बाद शनिवार को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। उन्हें 18 महीने जेल में बिताने के बाद जमानत मिली। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें मार्च 2022 में गिरफ्तार किया था।

 

AAP को तोड़ना चाहते हैं ये लोग

सत्येंद्र जैन ने जमानत मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि देश के अंदर न्याय है, संविधान है। अगर ऐसा नहीं होता तो फांसी पर लटका दिया जाता। उन्होंने कहा कि जब मैंने अरविंद केजरीवाल के साथ काम शुरू किया था, तब उन्होंने कहा था कि हम लोग इस देश की राजनीति को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए जेल तो जाना पड़ेगा। मैंने बहुत सोचा है कि AAP में ऐसा क्या है जो ये पार्टी को तोड़ना चाहते हैं, खत्म करना चाहते हैं। वो लोग बस पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। वो नहीं चाहते कि पढ़े लिखे लोग आगे आए।

 

यह भी पढ़ेंः 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' पूर्णिया पहुंचते ही पप्पू और गिरिराज में ठनी

Updated 23:02 IST, October 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.