Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:28 IST, May 13th 2024

नोएडा पेट्रोल पंप पर मारपीट मामले पुलिस का एक्शन, अमानतुल्लाह खान का करीबी गिरफ्तार

नोएडा में पेट्रोल पंप पर मारपीट मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के करीबी इकरार अहमद को गिरफ्तार किया है।

Reported by: Deepak Gupta
अमानतुल्लाह खान का करीबी गिरफ्तार | Image: Image:Republic

नोएडा में पेट्रोल पंप पर मारपीट मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के करीबी इकरार अहमद को गिरफ्तार किया है। पेट्रोल पंप पर मारपीट मामले में यह पहली गिरफ्तारी हुई है। आरोपी इकरार अमानतुल्लाह के लिए काम करता है। आरोपी मारपीट के दौरान पेट्रोल पंप पर माैजूद था।  

आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली विधायक अमानतुल्ला खान के बेटे ने पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों की पिटाई कर दी। पुलिस ने सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें विधायक अमानतुल्लाह का भी नाम दर्ज है। रिपब्लिक मीडिया से बातचीत में पेट्रोल पंप मैनेजर और स्टाफ ने बताया कि पेट्रोल के लिए लाइन में खड़े होने की गुजारिश उसे पसंद नहीं आई और वो आपे से बाहर हो गया। दम से बोला कि पहचान लो मैं विधायक का बेटा हूं। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और कर्मचारियों के बयान को आधार बना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा क्या?

आरोप  है कि सेक्टर 95 स्थित पेट्रोल पंप में कार में पहले पेट्रोल डलवाने को लेकर अमानतुल्लाह खान के बेटे की कर्मचारियों से बहस हुई। विधायक के बेटे की पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें देखा जा सकता है कि लड़ाई-झगड़े के दौरान एक शख्स कार की डिग्गी खोलकर कुछ निकालता है और कर्मचारियों की तरफ मारने के लिए दौड़ता है।

मामले में एफआईआर दर्ज

एडीसीपी मनीष मिश्रा का कहना है, ''हमें सूचना मिली कि आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली विधायक अमानतुल्ला खान के बेटे ने पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की... मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जाएगी।'' 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के रिएक्शन पर फवाद चौधरी को लगी मिर्ची, 20 करोड़ मुसलमानों की...


 

अपडेटेड 17:37 IST, May 13th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: