Published 10:26 IST, September 23rd 2024
टेक कंपनियों के CEOs से PM मोदी का संवाद; राउंडटेबल मीटिंग में बोले- भारत के प्रति जो भरोसा...
न्यूयॉर्क में टेक कंपनियों के प्रमुख सीईओ के साथ राउंड टेबल मीटिंग के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के प्रति जो भरोसा देख रहा हूं, ये वाकई बहुत सुखद है।
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में टेक कंपनियों के प्रमुख सीईओ के साथ राउंड टेबल मीटिंग की है। संवाद के दौरान पीएम मोदी ने भारत की ताकत और टेक क्षेत्र की संभावनाओं का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि मैं जो ऊर्जा और उत्साह देख रहा हूं और भारत के प्रति जो भरोसा देख रहा हूं। ये वाकई बहुत सुखद है, क्योंकि जब आप जैसे विशेषज्ञ बदलती हुई दुनिया और भारत की संभावनाओं के विषय में कोई बात बताते हैं, तब भारत में भी नीति-निर्धारण के विषय में हमारा विश्वास बढ़ जाता है।
पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी तकनीक से प्रेरित है। शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जो तकनीक से प्रेरित ना हो, तकनीक और लोकतंत्र के बीच संतुलन की जरूरी है क्योंकि लोकतांत्रिक मूल्यों और तकनीक का अभिसरण मानव कल्याण की गारंटी देता है। लोकतंत्र के बिना तकनीक संकट का माहौल बनाती है। भारत एक ऐसा देश है जिसमें बहुत प्रतिभा, लोकतंत्र और बाजार है। ये भारत के लिए एक गोल्डन अपॉर्च्युनिटी है।
'इनोवेटर्स के साथ बैठकर गर्व महसूस कर रहा हूं'
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल जब मैं वाशिंगटन आया था, तो मैंने हाई-टेक हैंडशेक कार्यक्रम में भाग लिया था और मुझे आप में से कुछ लोगों से मिलने का मौका मिला था।आज, एक साल बाद मैं दुनिया के अग्रणी इनोवेटर्स के साथ बैठकर गर्व महसूस कर रहा हूं। भारत के प्रति ऊर्जा, उत्साह और विश्वास हमें बहुत खुशी देता है। उन्होंने कहा कि आप सभी ने बहुत सारे सुझाव दिए और आपके अनुभव और सुझाव मेरे लिए बहुत मूल्यवान हैं।
'टेक्नोलॉजी विकसित भारत की यात्रा का एक अहम स्तंभ'
राउंड टेबल मीटिंग के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी तेजी से ग्रो करेगी, तो ग्लोबल पीस और समृद्धि का भी एक आश्वासन उससे मिलता है। टेक्नोलॉजी विकसित भारत की यात्रा का एक अहम स्तंभ है। इसलिए आज हमने भारत में तकनीकी सहयोग और निवेश के लिए अभूतपूर्व संभावनाएं खड़ी की है। उन्होंने कहा कि आज भारत तेजी से ग्लोबल बायो-टेक पॉवर हाउस के रूप में उभर रहा है। भारत में बायो फार्मा रिसर्च को प्रमोट करने के लिए एक उपजाऊ इकोसिस्टम भी है।
Updated 10:26 IST, September 23rd 2024