Search icon
Download the all-new Republic app:
LIVE-BLOG

Published 07:56 IST, August 24th 2024

UPS को केंद्र की मिली मंजूरी, 10 साल बाद छोड़ी नौकरी तो मिलेगी 10 हजार की पेंशन

India News: जम्मू कश्मीर में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस से गठबंधन किया है, लेकिन फारूक अब्दुल्ला की पार्टी के वादों ने भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी और उनके दल को घेर लिया है। हर खबर से अपडेट रहने के लिए पढ़ें रिपब्लिक भारत का लाइव ब्लॉग।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
×

Share


पीएम मोदी | Image: PTI
  • Listen to this article
23:02 IST, August 24th 2024

India News Live: जलगांव लाए गए नेपाल हादसे के मृतकों के पार्थिव शरीर

India News Live: नेपाल में सड़क दुर्घटना में मारे गए 25 भारतीय तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर जलगांव लाए गए।

22:03 IST, August 24th 2024

India News Live: गृह मंत्री अमित शाह ने UPS की दी बधाई

India News Live: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एकीकृत पेंशन योजना को मंजूरी दिए जाने पर हमारे केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को बधाई। इस योजना को मंजूरी देकर मोदी सरकार ने देश के शासन की रीढ़ माने जाने वाले हमारे केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की वित्तीय सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।"

22:00 IST, August 24th 2024

India News Live: UPS का केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने किया स्वागत

India News Live: UPS पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज केंद्रीय कैबिनेट ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को मंजूरी दी है। इस योजना के अंतर्गत अब 25वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों को मूल वेतन का 50% और 10वर्ष की सेवा पूर्ण करने वालों को ₹10 हजार की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी।" उन्होंने कहा कि हमारे लाखों कर्मचारी भाई-बहनों का सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने वाले इस कल्याणकारी पहल के लिए मैं मोदी जी का आभार प्रकट करता हूं और सभी कर्मचारी साथियों को बधाई देता हूं।

21:27 IST, August 24th 2024

India News Live: UPS की मंजूरी को लेकर पीएम मोदी का बयान

India News Live: UPS की मंजूरी को लेकर PM Modi ने कहा, “देश की प्रगति के लिए कठिन परिश्रम करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों पर हमें गर्व है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) इन कर्मचारियों की गरिमा और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाली है। यह कदम उनके कल्याण और सुरक्षित भविष्य के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

20:26 IST, August 24th 2024

India News Live: UPS पेंशन स्कीम को मोदी सरकार ने दी मंजूरी

India News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने पुरानी और नई पेंशन की जगह अब Unified Pension Scheme (UPS) की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि इसके तहत कम से कम 25 साल की नौकरी के बाद Basic Pay का 50% UPS के तहत पेंशन के रूप में मिलेगी। इसके अलावा 10 साल की नौकरी के बाद 10 हजार रुपये पेंशन मिलेगी। (पूरी खबर यहां पढ़ें)

20:04 IST, August 24th 2024

India News Live: जाति जनगणना पॉलिसी मेकिंग का फाउंडेशन है: राहुल गांधी

India News Live: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "भाजपा कह रही है कि वे जाति जनगणना करवाएंगे और उसमें ओबीसी वर्ग को शामिल करेंगे...अलग-अलग समुदाय हैं और हम उन सभी की सूची चाहते हैं। हमारे लिए यह सिर्फ जनगणना नहीं है, हमारे लिए यह पॉलिसी मेकिंग का फाउंडेशन है..."

20:02 IST, August 24th 2024

India News Live: रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी

India News Live: IMD ने रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। पालघर, ठाणे, रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट और मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

20:01 IST, August 24th 2024

India News Live: 29 अगस्त को 1 घंटे के लिए कोई भी खेल आवश्य खेलें: मनसुख मंडाविया

India News Live: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस है। प्रधानमंत्री मोदी ने सही कहा है कि आप खेलोगे, आप खिलोगे, इसलिए हम सभी को 29 अगस्त को एक घंटे के लिए अपनी पसंद का कोई भी आउटडोर खेल खेलना चाहिए...मैं सबसे आह्वान करता हूं कि आप 29 अगस्त को एक घंटे के लिए कोई भी खेल आवश्य खेलें और फिट इंडिया को बढ़ावा दें।"

17:47 IST, August 24th 2024

India News Live: PWD ने अगरतला में की बाढ़ पीड़ितों की मदद की अपील

India News Live: PWD राष्ट्रवादी कर्मचारी संगठन(अगरतला) के संयोजक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा, "हमने लोगों की मदद के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है। हमने शेल्टर होम में शरणार्थियों को भोजन उपलब्ध कराया है...हमने मवेशियों के लिए चारे की भी व्यवस्था की है, हम सभी से इस स्थिति में जरूरतमंदों की मदद करने की अपील करते हैं।"

17:46 IST, August 24th 2024

India News Live: NC और कांग्रेस के गठबंधन पर बोले CM भूपेन्द्र पटेल

India News Live: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा, "सत्ता से विमुख कांग्रेस पार्टी ने सत्ता के लालच में देश की एकता ओर सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की मंशा फिर एक बार प्रकट की है। जम्मू-कश्मीर चुनाव में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके कांग्रेस पार्टी ने अपनी मंशा देश के सामने रख दी है। देश की जनता जानना चाहती है कि क्या कांग्रेस पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा उनके घोषणापत्र में किए गए वादों का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर में अलग झंडे के वादे का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस पार्टी अनुच्छेद 370 और 35ए को फिर से वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद के युग में धकेलना चाहती है? उन्हें जवाब देना चाहिए..."
 

17:42 IST, August 24th 2024

India News Live: NC के नेताओं का बयान राष्ट्र हित में नहीं: CM भजनलाल

India News Live: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "इसे(कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन) लेकर में देश के लोगों के मन में कई सवाल हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि हाल के दिनों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं द्वारा दिए गए बयान राष्ट्रीय हित में नहीं थे। हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि आज वे नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं जिसने कहा है कि अगर वे सत्ता में आए तो वे अनुच्छेद 370 और 35 ए को वापस लाएंगे, इसलिए कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि क्या वह इस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस से सहमत हैं?"

17:15 IST, August 24th 2024

India News Live: नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर कविंदर गुप्ता का पलटवार

India News Live: नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर कविंदर गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा, "ये नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र की कॉपी पेस्ट है। ये एक ही थाले के हैं। ये देशद्रोही हैं। कांग्रेस भी इनका साथ दे रही है। हमें इन सब मुद्दों पर सोचना चाहिए कि ये जम्मू कश्मीर को फिर से नर्क बनाना चाहते हैं। ये उन लोगों को जेल से रिहा करना चाहते हैं, जो पत्थरबाजी करते थे। साफ है कि ये एक-दूसरे पर निर्भर हैं कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया था। ये खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।"

17:09 IST, August 24th 2024

India News Live: संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट कर कर रही भाजपा: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

India News Live: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "नागरिक समाज संविधान बचाने के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं और जनता के बीच जा रहे हैं...आज राहुल गांधी 'संविधान सम्मान सम्मेलन' में भाग लेने प्रयागराज पहुंच रहे हैं। जब से भाजपा सत्ता में आई है, वे संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट कर रहे हैं...कांग्रेस का हर कार्यकर्ता संविधान की रक्षा करेगा..."

17:06 IST, August 24th 2024

India News Live: नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर जी किशन रेड्डी ने साधा निशाना

India News Live: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस मिलकर जम्मू-कश्मीर की जनता को जो अधिकार दिया गया है...महिलाओं, बच्चों, युवाओं को अधिकार दिया गया है, ये इन्हें हटाना चाहते हैं...नेशनल कॉन्फ्रेंस बीआर अंबेडकर के संविधान को जम्मू-कश्मीर से हटाना चाहती है और अनुच्छेद 370 वापस लाना चाहती है, इस पर कांग्रेस पार्टी की राय क्या है...यह उन्हें बताना चाहिए...जम्मू-कश्मीर में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी..."

17:02 IST, August 24th 2024

India News Live: 24 साल के बाद हम एक नया अध्याय शुरू कर रहे: चम्पाई सोरेन

India News Live: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा, "24 साल के बाद हम एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं। हमने अपने पोस्ट में अपने दिल का दर्द बयां किया था...हमने हमेशा गरीबों के लिए आवाज उठाई है। मुझे विश्वास है कि इस नए अध्याय में आप मेरा साथ देंगे। आने वाले दिनों में हम झारखंड के आदिवासियों, गरीबों और युवाओं के लिए काम करेंगे।"

14:52 IST, August 24th 2024

कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को तलब का आदेश टाला

जमीन के बदले नौकरी मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और अन्य को तलब करने के आदेश को टाल दिया। अदालत ने मामले को 7 सितंबर के लिए सूचीबद्ध किया है।

 

14:37 IST, August 24th 2024

'कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के दौर को फिर लाना चाहती है?'

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने NC और कांग्रेस के गठबंधन पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि NC से कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया है। कांग्रेस को  बताना पड़ेगा कि क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडे की मांग का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस धारा-370 और अनुच्छेद 35A को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकवाद के दौर को फिर से लाना चाहती है। क्या कांग्रेस पाकिस्तान से वार्ता करके जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का दौर वापस लाना चाहते हैं? क्या कांग्रेस एलओसी ट्रेड को फिर से शुरू करके आतंकवादियों को वित्त पोषित करने का समर्थन करती है। क्या कांग्रेस दलितों, गुर्जरों, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण के खिलाफ है।


 

14:35 IST, August 24th 2024

नेपाल बस दुर्घटना पर नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने दी जानकारी

नेपाल बस दुर्घटना पर नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने बताया कि घायलों का इलाज यहीं किया जा रहा है। यहां अस्पताल में उन्हें अच्छा इलाज और देखभाल दी जा रही है। भारत की मंत्री भी यहां अपडेट लेने आईं हैं। उन्होंने अपडेट लिया और घायलों से मुलाकात की।


 

14:28 IST, August 24th 2024

नेपाल हादसे लगभग 28 लोगों की मौत- गोरखपुर ADM

नेपाल हादसे पर गोरखपुर ADM विनीत कुमार सिंह ने कहा कि नेपाल हादसे लगभग 28 लोगों की मौत हुई है। हादसे में बस चालक और क्लीनर की भी मृत्यु हुई है जो गोरखपुर के रहनेवाले हैं। दो अन्य बसों में लोग गए हुए थे वे सुरक्षित हैं। वे आज ही गोरखपुर आ रहे हैं। चालक और क्लीनर का शव एंबुलेंस से लाया जा रहा है। बॉर्डर पर सेना के जवान और हमारे अधिकारी हैं जो उन्हें यहां तक लाएंगे। 


 

13:39 IST, August 24th 2024

महाप्रभु वल्लभाचार्य के आश्रम में शाह ने किए दर्शन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं। ऐसे में उन्होंने महाप्रभु वल्लभाचार्य के आश्रम पहुंचकर दर्शन किए।

13:10 IST, August 24th 2024

संदीप घोष और चार अन्य डॉक्टरों के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया शुरू

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और चार अन्य डॉक्टरों के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अस्पताल में एक पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी के साथ कथित बलात्कार और हत्या के मामले में यह प्रक्रिया शुरू हुई है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से सीबीआई अधिकारियों की एक विशेष टीम टेस्ट करने के लिए कोलकाता पहुंची है।

13:10 IST, August 24th 2024

'क्या कांग्रेस J&K के लिए अलग झंडे की मांग का समर्थन करती है?'

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "NC से कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया है। कांग्रेस को  बताना पड़ेगा कि क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडे की मांग का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस धारा-370 और अनुच्छेद 35A को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकवाद के दौर को फिर से लाना चाहती है। क्या कांग्रेस पाकिस्तान से वार्ता करके जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का दौर वापस लाना चाहते हैं? क्या कांग्रेस एलओसी ट्रेड को फिर से शुरू करके आतंकवादियों को वित्त पोषित करने का समर्थन करती है...क्या कांग्रेस दलितों, गुर्जरों, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण के खिलाफ है..."

13:09 IST, August 24th 2024

दो देशों की यात्रा पूरी करने स्वदेश लौटे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड और यूक्रेन की अपनी दो देशों की यात्रा पूरी करने के बाद दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे।

12:05 IST, August 24th 2024

'कांग्रेस-NC का गठबंधन कश्मीर की जनता के साथ धोखा'

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन हुआ है। यह कश्मीर की जनता के साथ एक प्रकार का धोखा है। कश्मीर के जनता के सामने वे बेनकाब हो गए हैं कि वे किस प्रकार से आतंकवाद, अलगाववाद, अराजकता, जिहादियों को समर्थन कर रही है और आरक्षण का विरोध कर रही है... इनके गठबंधन से यह साबित हो गया है कि कहीं न कहीं कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टियों के लिए सत्ता पहले है।

12:04 IST, August 24th 2024

नौकरी के बदले जमीन मामले की सुनवाई पर राजद नेता

नौकरी के बदले जमीन मामले की सुनवाई पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि न्यायालय से न्याय मिलता है इसकी उम्मीद है। सबको पता है कि देश में विपक्ष पर किस तरह षड्यंत्र करके जांच एजेंसियों के माध्यम से परेशान किया जाता है। हर नेता को परेशान किया जा रहा है।

12:02 IST, August 24th 2024

कांग्रेस-NC के गठबंधन पर बोले सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- "...कांग्रेस-NC का गठबंधन राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अनेक बड़े सवाल खड़े करता है...मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछना चाहूंगा कि क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के लिए फिर से अलग झंडे की घोषणा का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस धारा-370 और अनुच्छेद 35A को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने की NC की घोषणा का समर्थन करती है?...क्या कांग्रेस पाकिस्तान के साथ एलओसी ट्रेड शुरू करने का समर्थन करती है?...इस गठबंधन से कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा भी सबके सामने आया है। क्या कांग्रेस दलितों, गुर्जरों, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर उनके साथ अन्याय करने के NC के फैसले का समर्थन करती है?..."


 

10:00 IST, August 24th 2024

CBI स्पेशल क्राइम ब्रांच पहुंचे पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष साल्ट लेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआई की विशेष अपराध शाखा के समक्ष पहुंचे।

09:58 IST, August 24th 2024

जम्मू-कश्मीर चुनाव पर क्या बोले मुख्य चुनाव अधिकारी?

जम्मू-कश्मीर चुनाव पर जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पीके पोले ने कहा कि आयोग ने 16 तारीख कार्यक्रम घोषित किया है। जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में चुनाव होंगे, जिसमें पहले चरण में सात जिले, दूसरे चरण में छ: जिले और आखिरी चरण में सात जिलों में मतदान होंगे। पहला चरण साउथ कश्मीर के चार जिलों और डोडा के तीन जिलों में होगा, 18 तारीख को मतदान होंगे... सभी पोलिंग बूथ पर बुनियादी न्यूनतम सुविधाएं की है। 209 नए पोलिंग स्टेशन बने हैं और 200 के करीब पोलिंग बूथ की लोकेशन बदली गई है... महिला-पुरुष के लिए अलग कतारें होंगी। बुजुर्गों के लिए अलग व्यवस्था होगी... हर पोलिंग बूथ पर वेब कास्टिंग होगी... तकरीबन 88 लाख वोटर हैं जिसमें  44.89 पुरुष और 43.83 लाख महिला वोटर हैं, 163 ट्रांसजेंडर वोटर हैं। 


 

09:57 IST, August 24th 2024

मायावती ने सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना

बसपा प्रमुख मायावती ने कोटे में कोटा को लेकर कहा कि सपा और कांग्रेस आदि ये SC/ST आरक्षण के समर्थन में तो अपने स्वार्थ व मजबूरी में बोलते हैं, किन्तु मा. सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 1 अगस्त 2024 के निर्णय में SC/ST आरक्षण के वर्गीकरण व क्रीमीलेयर को लेकर अभी तक चुप्पी साधे हैं जो इनकी यह आरक्षण विरोधी सोच है। ऐसे में सजग रहना जरूरी। सपा व कांग्रेस आदि का चाल, चरित्र व चेहरा हमेशा SC/ST विरोधी रहा है, जिस क्रम में भारत बंद को सक्रिय समर्थन नहीं देना भी यह साबित करता है। वैसे भी आरक्षण सम्बंधी इनके बयानों से यह स्पष्ट नहीं है कि ये मा. कोर्ट के फैसले के पक्ष में हैं या विरोध में । ऐसी भ्रम की स्थिति क्यों? अब सपा, कांग्रेस व अन्य पार्टियाँ आदि आरक्षण के विरुद्ध फिर से अन्दर-अन्दर एक लगती हैं, तो फिर ऐसे में केवल एससी/एसटी ही नहीं बल्कि अन्य OBC को भी अपने आरक्षण व संविधान की रक्षा तथा जातीय जनगणना की लड़ाई अपने ही बल पर बड़ी समझदारी से लड़नी है।

08:45 IST, August 24th 2024

न्याय की मांग करते हुए मॉर्निंग वॉकर्स ने किया विरोध प्रदर्शन

आरजी कर आस्पताल में 9 अगस्त को महिला PGT डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में न्याय की मांग करते हुए मॉर्निंग वॉकर्स ने रविंद्र सरोवर में विरोध प्रदर्शन किया।

08:44 IST, August 24th 2024

राजनाथ सिंह ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से की मुलाकात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मुलाकात की। राजनाथ सिंह ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- "हमने आपसी हित के प्रमुख रणनीतिक मामलों पर दृष्टिकोण साझा किया।"

08:42 IST, August 24th 2024

असम गैंगरेप मामले के आरोपी की फरार होने की कोशिश में मौत

असम के नागांव जिले में धींग सामूहिक बलात्कार की घटना के मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम का शव एक तालाब से बरामद किया गया। एसपी नागांव स्वप्ननील डेका ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पहले भी उसे गिरफ्तार किया था। जब पुलिस की एक टीम उसे जांच के लिए कल रात घटनास्थल पर ले गई, तो मुख्य आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था और घटनास्थल के पास स्थित एक तालाब में कूद गया। हमारे पुलिसकर्मी तलाशी अभियान में लगे हुए थे और SDRF टीम की मदद से हमने आज सुबह तालाब से उसका शव बरामद किया है।"

07:45 IST, August 24th 2024

फेमस एक्ट्रेस पायल मुखर्जी पर हमला

पश्चिम बंगाल में एक्ट्रेस पायल मुखर्जी की कार पर हमला हुआ है। उन्होंने फूट-फूटकर रोते हुए बताया कि एक बाइक सवार ने उनकी कार पर हमला किया। एक्ट्रेस का आरोप है कि बाइक सवार ने पहले उनकी कार को टक्कर मारी और फिर कार का शीशा तोड़कर कोई सफेद पाउडर डाल दिया।

 

07:44 IST, August 24th 2024

छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंच हैं। उनके इस दौरे का उद्देश्य राज्य के विभिन्न मुद्दों का समाधान करना है। राज्य में नक्सलवाद पर सख्त एक्शन और विकास को गति देने के लिहाज से उनका यह दौरा अहम माना जा रहा है। 

07:44 IST, August 24th 2024

PM मोदी कर्मचारी संगठनों के नेताओं के साथ करेंगे बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी कि 24 अगस्त को यूक्रेन से वापस लौटने के बाद कर्मचारी संगठनों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बीच होने जा रही है जो बेहद अहम है। पीएम मोदी संग कर्मचारियों की बैठक में उनसे जुड़े मुद्दों पर बात हो सकती है।

Updated 23:52 IST, August 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.