Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:18 IST, May 21st 2024

वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना, देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना

Prime Minister Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन किया

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
संकट मोचन मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना | Image: X- @narendramodi / GRAB

Prime Minister Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि संकट मोचन हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य मिला।

उन्होंने लिखा कि संकट मोचन हनुमान मंदिर में काशी सहित देशभर के अपने परिवारजनों की सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना की।

इससे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी में 'नारी शक्ति संवाद' को संबोधित किया। PM मोदी ने नारी शक्ति से लेकर विपक्ष पर निशाना साधने तक कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। पीएम ने कहा कि पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार आई है जिसने महिलाओं के सम्मान की चिंता की है। बीते 10 साल में पहली बार हमारी माताएं, बहनें और महिलाएं सरकार की नीतियों से लेकर निर्णय तक के केंद्र में आई हैं।

'INDI गठबंधन महिला विरोधी'

PM मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत 'नमः पार्वती पतये हर हर महादेव' के साथ करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने अभी तक की सरकारों पर महिलाओं की अपेक्षा करने का आरोप लगाया और विपक्ष के INDI गठबंधन पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया। पीएम ने कहा- कांग्रेस और दूसरी सरकारों ने महिलाओं की उपेक्षा की है। INDI गठबंधन वाले महिला विरोधी हैं। बनारस के लोग यूपी-बिहार दोनों राज्यों में रहे। इसलिए जंगल राज से परिचित हैं, बेटियों को डर से पढ़ाई छोड़कर घर बैठना पड़ता था और सपा वाले बेशर्मी से कहते थे की लड़के हैं तो लड़की से गलती हो जाती है।

'कांग्रेस आई, महंगाई लाई'

PM मोदी ने बढ़ती मंहगाई पर भी बोलो। पीएम ने कहा- 'कांग्रेस की सरकारों की पहचान एक गाने से खूब होती है और वो गाना बहुत पॉपुलर रहा है- 'महंगाई डायन खाये जात है...'। कांग्रेस आई, महंगाई लाई। कांग्रेस सरकार आई होती तो आज आपकी रसोई का बजट दो से तीन गुना बढ़ चुका होता, लेकिन ये बीजेपी है, ये गरीब का बेटा मोदी है, जो लगातार प्रयास करता है कि आपके खर्चे कम हों और बचत ज्यादा से ज्यादा बढ़े। इसलिए मोदी ने मुफ्त राशन की योजना चलाई है।'

इसे भी पढ़ें : स्वाति मालीवाल ने LG को मिलाया फोन, कहा- CM के ड्राइंग रूम में हुई मारपीट, पूरी घटना की दी जानकारी

Updated 23:18 IST, May 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.