Published 14:27 IST, November 3rd 2024
PM मोदी ने दी बोत्सवाना का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर ड्यूमा बोको को बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बोत्सवाना का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर ड्यूमा बोको को रविवार को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
- भारत
- 1 min read
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बोत्सवाना का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर ड्यूमा बोको को रविवार को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए बोको के साथ निकटता से काम करने के इच्छुक हैं।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा
मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ‘‘बोत्सवाना के राष्ट्रपति के रूप में आपके निर्वाचन पर बधाइयां। आपके सफल कार्यकाल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए बोको के साथ निकटता से काम करने को उत्सुक हैं।
‘अम्ब्रेला फॉर डेमोक्रेटिक चेंज’ (यूडीसी) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ड्यूमा बोको को बोत्सवाना का छठा राष्ट्रपति घोषित किया गया है। दक्षिणी अफ्रीकी देश के चुनाव में यूडीसी ने जीत हासिल की थी। इससे पहले निवर्तमान राष्ट्रपति मोकग्वेत्सी मासीसी ने हार स्वीकार कर ली थी और इसके साथ ही 1966 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से सत्ता पर काबिज उनकी पार्टी का 58 साल पुराना शासन समाप्त हो गया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:27 IST, November 3rd 2024