Published 18:57 IST, November 1st 2024

PM मोदी ने झूठे वादे की संस्कृति से सावधान रहने की दी सलाह,कहा-हिमाचल से तेलंगाना तक कांग्रेस बेनकाब

PM Modi ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बात को भली-भांति समझ रही है कि झूठे वादे करना तो आसान है लेकिन उन्हें सही ढंग से लागू करना कठिन या असंभव है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
PM Narendra Modi | Image: X - @BJP4India
Advertisement

PM Modi attack on Congress : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। जनता से कांग्रेस के किए वादों पर पीएम मोदी ने करारा प्रहार किया है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बात को भली-भांति समझ रही है कि झूठे वादे करना तो आसान है लेकिन उन्हें सही ढंग से लागू करना कठिन या असंभव है। अभियान दर अभियान वे लोगों से ऐसे वादे करते हैं, जिन्हें वे भी जानते हैं कि वे कभी पूरा नहीं कर पाएंगे। अब, वे लोगों के सामने बुरी तरह बेनकाब हो गये हैं!

पीएम ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस विकास की परवाह करने के बजाय पार्टी के अंदर की राजनीति और लूट में व्यस्त है। इतना ही नहीं, वे मौजूदा योजनाओं को भी वापस लेने जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलता। तेलंगाना में किसान उस छूट का इंतजार कर रहे हैं जिसका उन्होंने वादा किया था। इससे पहले, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उन्होंने कुछ भत्ते देने का वादा किया था जो पांच साल तक कभी लागू नहीं किया गया। ऐसे अनगिनत उदाहरण हैं कि कांग्रेस कैसे काम करती है।

Advertisement

भारत की जनता विकास और प्रगति चाहती है-  पीएम मोदी

देश की जनता को कांग्रेस प्रायोजित झूठे वादों की संस्कृति से सचेत रहना होगा! हमने हाल ही में देखा कि कैसे हरियाणा के लोगों ने उनके झूठ को खारिज कर दिया और एक ऐसी सरकार को प्राथमिकता दी जो स्थिर, प्रगति उन्मुख और कार्य संचालित हो। पूरे भारत में यह अहसास बढ़ रहा है कि कांग्रेस के लिए वोट गैर-शासन, खराब अर्थव्यवस्था और अद्वितीय लूट के लिए वोट है। भारत की जनता विकास और प्रगति चाहती है, वही पुरानी कांग्रेस नहीं!

Advertisement

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में राहुल ने खाई थी जिसकी जलेबी, वहां पहुंच गए CM सैनी; कसा तंज

 

Advertisement

18:57 IST, November 1st 2024