Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:33 IST, October 4th 2024

युवाओं को हर महीने 5000 रुपये; क्या है सरकार की PM इंटर्नशिप स्कीम, कब और कैसे कर सकते हैं अप्लाई?

PM Internship Scheme के तहत इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने होगी। 21 से 24 साल के युवा, जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम है, आवेदन कर सकते हैं।

Reported by: Digital Desk
युवाओं के लिए सरकार ने पीएम इंटर्नशिप स्कीम का पोर्टल लॉन्च किया। | Image: Shutterstock

PM Internship Scheme: युवाओं का भविष्य सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने नई स्कीम लॉन्च कर दी है। सरकार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना लेकर आई है, जिसकी घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को अपने बजट भाषण में की थी। सरकार ने 3 अक्टूबर को 800 करोड़ रुपये के बजट के साथ पायलट आधार पर इस योजना की शुरुआत की। इसके लिए मंत्रालय ने एक पोर्टल लॉन्च किया है। सरकार का लक्ष्य इस योजना के जरिए अगले 5 साल में 10 मिलियन युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देना है।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत अगले 5 सालों में एक करोड़ युवाओं के लिए देश की प्रमुख 500 कंपनियों में ट्रेनिंग का टारगेट है। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और एलेम्बिक फार्मा सहित 111 कॉरपोरेट्स ने पोर्टल के लॉन्च होने के कुछ ही घंटों के भीतर साइन अप किया, जिसमें 1077 इंटर्नशिप की पेशकश की गई। योजना के तहत वित्त वर्ष 2025 में 21 से 24 साल की उम्र के युवाओं को 125,000 इंटर्नशिप देने का लक्ष्य है।

12 महीने की होगी इंटर्नशिप की अवधि

इसमें इंटर्नशिप की समयसीमा 12 महीने की होगी। 21 से 24 साल के युवा, जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम है, योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के लिए सरकारी कर्मचारियों के बच्चे या पति/पत्नी पात्र नहीं होंगे। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और विकलांग लोगों के लिए केंद्र की आरक्षण नीति प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत दी जाने वाली इंटर्नशिप पर लागू होगी। 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी महाराष्ट्र में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

युवाओं को हर महीने 5000 रुपये मिलेंगे

चयनित युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में अपनी इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। योग्य उम्मीदवार भारतीय नागरिक होने चाहिए, बेरोजगार होने चाहिए और पूर्णकालिक शिक्षा में नहीं होने चाहिए। हालांकि ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम में शामिल लोग आवेदन कर सकते हैं। उन्हें हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल पूरा करना होगा, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होना चाहिए या स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को खर्चा भी दिया जाएगा। योजना के तहत चयनित युवाओं को 5000 रुपये तक का मासिक वजीफा मिलेगा। ना केवल मासिक वजीफा, बल्कि आवेदकों को 6000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता भी मिलेगी।

आवेदन 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक खुलेंगे

इसे ऑनलाइन पोर्टल pminternship.mca.gov.in के माध्यम से क्रियान्वित किया जाएगा। उम्मीदवार इस महीने की 12 से 25 तारीख तक पोर्टल के माध्यम से इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके कई शॉर्टलिस्ट तैयार किए जाएंगे, जिन्हें उन कंपनियों के साथ शेयर किया जाएगा। कंपनियां 27 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच अपना चयन करेंगी। इसके बाद उम्मीदवारों के पास इंटर्नशिप के प्रस्तावों को स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए 8 से 15 नवंबर तक का एक और हफ्ता होगा। ऐसे उम्मीदवार अगर अस्वीकार करते हैं तो उन्हें दो और प्रस्ताव मिल सकते हैं। वास्तविक इंटर्नशिप 2 दिसंबर से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: भारत ने खत्म कराया पुराना विवाद, चागोस द्वीप मॉरीशस को सौंपेगा ब्रिटेन

अपडेटेड 11:33 IST, October 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: