Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:10 IST, March 7th 2024

पीयूष गोयल ने रिपब्लिक के खिलाफ फेक TRP केस पर उठाई आवाज, आरोप मुक्त होने पर अर्नब का बढ़ाया उत्साह

रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी का खड़े होकर सम्मानित करने का आग्रह किया।

Reported by: Kiran Rai
रिपब्लिक समिट में पीयूष गोयल | Image: republic

Republic Summit 2024: रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को खड़े होकर सम्मानित करने का आग्रह किया। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कोर्ट के उस फैसले का जिक्र किया जिसमें उन पर लगाए गए आरोप गलत साबित हुए। मंत्री ने उनके प्रयासों को अभूतपूर्व बताया। बोले बधाई के पात्र हैं जो कोर्ट ने भी मान लिया कि आप सही थे और गलत आरोप लगाए गए थे। उन्होंने कहा- रिपब्लिक पर झूठे आरोप लगाए गए, रिपब्लिक सही था…अर्नब को व्यक्तिगत रूप से जिस पीड़ा से गुजरना पड़ा। आइए उनके उस जुझारूपन को खड़े होकर उनको सराहते हैं। इस दौरान सभागार में मौजूद दर्शक खड़े हो गए और ताली बजाकर अभिनंदन किया।

टीआरपी मामले में आरोप थे झूठे

6 मार्च 2024 को फर्जी टेलीविजन रेटिंग पॉइंट्स (TRP) केस में रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क की बड़ी जीत मिली।  फर्जी टेलीविजन रेटिंग पॉइंट्स (TRP) केस में रिपब्लिक मीडिया की 3.5 साल बाद ये बहुत बड़ी जीत है। इस मामले में कोर्ट में कई झूठे आरोप गढ़े गए जिसका जिक्र केंद्रीय मंत्री ने किया। दरअसल, कोर्ट ने अपना ऐतिहासिक फैसला रिपब्लिक मीडिया के हक में सुनाते हुए सभी आरोपों झूठा पाया है।

अनुच्छेद 370 और 35A हटने का जश्न मनाने का दिन: पीयूष गोयल

रिपब्‍लिक समिट 2024 में बोले केंद्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बोले- आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, पीएम मोदी कश्मीर घाटी के दौरे पर हैं और आज के ही दिन अनुच्छेद 370 और 35A हटने का जश्न मनाने का दिन है। 

रिपब्लिक समिट का थीम- ‘Bharat: The Next Decade’ 

रिपब्‍लिक समिट खबर और खबर के पीछे की खबरों का सबसे बड़ा मंच है। इस बार समिट का थीम  ‘Bharat: The Next Decade’ है। इस समिट में बतौर चीफ गेस्‍ट पीएम नरेंद्र मोदी होंगे जो बदलते भारत और भारत के सपनों पर अपनी राय रखेंगे।

पीएम मोदी के अलावा राजनीति और बिजनेस जगत की हस्तियां भी इस बात पर चर्चा करेंगी कि आने वाले दशक में ये देश कैसे विकसित भारत बनेगा और 2047 से पहले कैसे ये सपना साकार हो सकता है। राजनीति और बिजनेस की हस्तियों के अलावा इस समिट में अपनी राय रखने के लिए स्पेस, टेक्नोलॉजी और खेल जगत के दिग्गज भी शिरकत करेंगे।

रिपब्लिक समिट के 2024 संस्करण में शामिल होने वालों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, इसरो प्रमुख एस सोमनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का नाम है। यह समिट भारतीय राजनीति, ई-गवर्नेंस, व्यवसाय, बैंकिंग प्रणाली, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, खेल समेत कई अन्य विषयों पर भी ध्यान केंद्रित करेगा।  

यहां देख सकते हैं Live Streaming

R. भारत लाइव टीवी- https://www.republicbharat.com/livetv/ 

R. भारत यूट्यूब- https://www.youtube.com/RepublicTVBharat 

रिपब्लिक टीवी लाइव टीवी- https://www.republicworld.com/livetv/ 

रिपब्लिक वर्ल्ड यूट्यूब- https://www.youtube.com/@RepublicWorld 

अपडेटेड 11:36 IST, March 7th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: