Published 12:17 IST, November 22nd 2024
Petrol Diesel price: पेट्रोल-डीजल के रेट में आया बदलाव? जान लें नए दाम
Petrol Diesel Price 22nd November: पेट्रोल और डीजल के रेटों में बदलाव आया है? पेट्रोल डीजल के नए दामों क्या हैं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
Advertisement
Petrol Diesel Price 22nd November: पेट्रोल डीजल की कीमत 22 नवंबर यानि आज कितनी है, क्या इसमें बदलाव आया है, इसके बारे में सुबह-सुबह तेल कंपनियों ने अपडेट कर दिया है। बता दें कि सुबह 6:00 बजे तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर देती हैं। हालांकि आपको ये भी बता दें कि बीते कुछ समझ से उनकी कीमतों में कोई भी संशोधन नहीं हुआ है। इसी के साथ 22 नवंबर यानि आज भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। हालांकि इसका घरेलू बाजार पर कोई असर देखने को नहीं मिला है। ऐसे में आपके शहर में पेट्रोल डीजल के क्या रेट हैं, इसके बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से पैटर्न और डीजल के नए रेट के बारे में बताएंगे। पढ़ते हैं आगे...
Advertisement
दिल्ली-मुंबई समेत इन महानगरों में इतना हुआ पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Prices)
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है। जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये और डीजल 92.44 रुपये प्रति लीटर है।
प्रमुख शहरों में तेल की कीमतें (Oil prices in major cities)
नोएडा में पेट्रोल 94.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर है।
गुरुग्राम में पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर है।
बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर है।
हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर है।
चंढ़ीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर है।
जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर है।
पटना में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर है।
Advertisement
11:17 IST, November 22nd 2024