Download the all-new Republic app:

Published 14:14 IST, October 13th 2024

पवार ने की BJP पर टिप्पणी, कहा- उचित सम्मान नहीं दे रही, उन्हें नजरअंदाज कर रही है...

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को दावा किया कि भाजपा अपने पुराने कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान नहीं दे रही है और उन्हें नजरअंदाज कर रही है।

Follow: Google News Icon
×

Share


अजित पवार | Image: SOCIAL MEDIA

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने पुराने कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान नहीं दे रही है और उन्हें नजरअंदाज कर रही है। शरद पवार ने भाजपा के पूर्व विधायक चरण वाघमारे के राकांपा (एसपी) में शामिल होने के बाद पार्टी कार्यालय में यह टिप्पणी की। राकांपा (एसपी) प्रमुख ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम दो से तीन दिनों में घोषित किया जाएगा और पार्टी में शामिल किए गए मेधावी कार्यकर्ता महाविकास आघाडी (एमवीए) के सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेंगे।

उन्होंने दावा किया कि…

उन्होंने दावा किया कि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने उन्हें बताया है कि भाजपा पहले की तरह अब अपने वफादार पुराने कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान नहीं दे रही है तथा उन्हें अपनी कार्यप्रणाली में शामिल नहीं कर रही है। पवार ने कहा, ‘‘एक भाजपा नेता ने मुझे बताया कि मेरी पार्टी (राकांपा-एसपी) में शामिल होने वाले 80 प्रतिशत नेता भाजपा पार्टी से हैं, क्योंकि मैं उस समय से हूं जहां संगठन और इसके सदस्य सबसे ज्यादा मायने रखते थे।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने उन कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की है, जिन्होंने जनसंघ के दिनों से संगठन को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की है।

पवार ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा किसानों, युवाओं का कल्याण और सामाजिक सद्भाव के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव अगले महीने होने की उम्मीद है। एमवीए गठबंधन में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (एसपी) शामिल है।

ये भी पढ़ें - दिवाली के मौके पर खुशखबरी..! कई मार्गों पर हवाई किराए में 20-25% की कमी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:14 IST, October 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.