Published 08:21 IST, November 20th 2024
'लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर लें भाग...', PM मोदी ने मतदाताओं से की वोटिंग की अपील
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और झारखंड के मतदाताओं को संदेश देते हुए लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
Advertisement
Maharashtra- Jharkhand Election: महाराष्ट्र और झारखंड की विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है जिसमें कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है। इस बीच पीएम मोदी ने मतदाताओं को संदेश देते हुए लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, 'आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं। इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें।'
Advertisement
महाराष्ट्र में कई क्षत्रपों का चुनावी भविष्य दांव पर
महाराष्ट्र की 288 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस विधानसभा चुनावों में कई क्षत्रपों का चुनावी भविष्य दांव पर लगा हुआ है। राकांपा (एसपी) सुप्रीमो शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार सहित कई दिग्गजों की साख दाव पर है। शरद पवार ने लोकसभा चुनाव में अजित पवार को बड़ा झटका दिया था, जिनके गुट को निर्वाचन आयोग ने असल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के रूप में मान्यता दी है। उन्हें विधानसभा चुनावों में भी प्रतिद्वंद्वी गुट को पटखनी देने का भरोसा है, जबकि अजित पवार अच्छे प्रदर्शन के साथ वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।
दूसरी ओर, शिवसेना के शिंदे और उद्धव गुटों की बात करें तो लोकसभा चुनाव में दोनों ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। ऐसे में जनता किसे पार्टी की विरासत का असल हकदार मानती है, इसका निर्धारण अब विधानसभा चुनाव के नतीजों से होने की उम्मीद है। निर्वाचन आयोग ने शिंदे गुट को असल शिवसेना के रूप में मान्यता दी है।
Advertisement
महाराष्ट्र में शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार), उद्धव की शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और कांग्रेस विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) का हिस्सा हैं। वहीं, सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अलावा शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं।
भाजपा महाराष्ट्र की 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि शिवसेना ने 81 और राकांपा ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, कांग्रेस 101, शिवसेना (उबाठा) 95 और राकांपा (एसपी) 86 सीटों पर किस्मत आजमा रही हैं। शिवसेना के दोनों धड़े 50 सीटों पर आमने-सामने हैं। वहीं, राकांपा के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने 37 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं।
Advertisement
वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं- पीएम की अपील
वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण के लिए मतदान आज हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, ‘झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।’
इंडी गठबंधन और राजग के बीच कड़ी टक्कर
झारखंड में बुधवार को दूसरे और अंतिम चरण में कुल 81 विधानसभा सीटों में से 38 पर मतदान हो रहा है, जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) उम्मीदवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता और भाजपा उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी सहित 528 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। राज्य में सत्तारूढ़ झामुमो नीत ‘इंडिया’ गठबंधन और भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच कड़ी टक्कर है। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था।
Advertisement
14,218 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। इनमें से 31 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा। इस बार 60.79 लाख महिलाओं सहित कुल 1.23 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। कुल मिलाकर 528 उम्मीदवार जिसमें 472 पुरुष, 55 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर मैदान में हैं।
इन मुद्दों पर लड़ा जा रहा चुनाव
झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन अपनी कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, जबकि भाजपा ने हिंदुत्व, बांग्लादेश से घुसपैठ और मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाकर चुनावी मैदान में ताल ठोंकी है।
07:53 IST, November 20th 2024