Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:18 IST, December 3rd 2024

'सिख हमारा भाई, उनकी गालियां-धमकियां सब स्वीकार...', धमकी पर धीरेंद्र शास्त्री की पहली प्रतिक्रिया

बजिंदर परवाना की धमकियों पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सिख हमारे भाई हैं। उनकी गालियां भी और तालियां भी स्वीकार है।

Reported by: Kanak Kumari Jha

बागेश्वरधाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं को जगाने और एकजुट करने के लिए 9 दिनों की हिंदू पद यात्रा की। इस दौरान इन्होंने हरिहर मंदिर को लेकर एक बयान दिया। धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान को सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने पंजाब के अमृतसर में स्थित गोल्डन टेंपल से जोड़ लिया और फिर ऐसा बयान दिया, जिससे बवाल मच गया। हालांकि, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मामले को संवेदनशीलता के साथ संभालते हुए कहा कि सिख हमारे भाई हैं। उनकी गालियां भी स्वीकार है और तालियां भी स्वीकार हैं।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "उन्होंने वीडियो के अर्थ को अनर्थ समझा। हमने पदयात्रा के बीच जो बयान दिया था, वो उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के ASI सर्वे के अंतर्गत जो प्राचीन इतिहास मिले, उसके संदर्भ में था कि अगर कोर्ट अपना आदेश निकालेगी, तो हम सभी महात्मा जाकर हरिहर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और अभिषेक करेंगे। पंजाब के परवाना जी ने जान से मारने की धमकी दी। सरदार हमारे, सिख हमारे भाई हैं, हमारा परिवार है। उनकी हमको गालियां भी स्वीकार है, तालियां भी स्वीकार है, धमकियां भी स्वीकार है और प्यार भी स्वीकार है। उनको समझने में गलती हो गई।"

हम नहीं चाहते हिंदू सिख अलग हों: पंडित धीरेंद्र शास्त्री

पंडित शास्त्री ने आगे कहा कि 'हम नहीं चाहते कि हिंदू और सिख अलग-अलग हो जाएं। क्योंकि हर मंदिर साहेब के प्रति हमारी भी निष्ठा है। हम खुद उस पावन जगह जाकर उन गुरुओं की नगरी में गुरु गोविंद सिंह, सिखों के नौवें गुरु गुरुतेज बहादुर के प्रति हमारी अपार श्रद्धा और निष्ठा है। गुरु परंपरा के प्रति हमारी अपार श्रद्धा और निष्ठा है। इसलिए हम सपने में भी इस प्रकार की बात सोच नहीं सकते। परवाना साहब हमारे अपने हैं। सिख धर्म के सभी लोग हमारे अपने हैं। हम नहीं चाहते कि सिख और हिंदू अलग हों। हम सब एक हैं, क्योंकि हमसब हिंदू एकता और देश की एकता के लिए हैं। उनसे भूल हुई है। उन्हें फिर से सुनना चाहिए। ये संभल के हरिहर मंदिर की चर्चा है, ना कि हरि मंदिर साहेब की।'

क्या था परवाना का बयान?

परवाना ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पंजाब के कपूरथला जिले आने तक की चुनौती दे डाली। कादराबाद गांव में 26 नवंबर से 30 नवंबर तक 5 दिन का समागम था। इसी समागम में भरे मंच से कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने बागेश्वर के पीठाधीश्वर को धमकी दी है। वायरल वीडियो में परवाना को कहते सुना जा सकता है कि 'बागेश्वर धाम के साधु ने कहा है कि वह जो हरमंदिर साहिब है, वहां पूजा करेंगे और मंदिर मनाएंगे।

इसे भी पढ़ें: 'हिंदू 10 बच्चे पैदा करें, वक्फ बोर्ड खत्म हो...',कालीचरण महाराज ने की हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग

अपडेटेड 18:19 IST, December 3rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: