Published 23:44 IST, November 25th 2024
PAN 2.0 को मोदी सरकार ने दी मंजूरी, अब बदल जाएगा आपका पैन कार्ड, QR कोड में होगा सबकुछ
मोदी सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। अब आपका पैन कार्ड बदल जाएगा। नए पैन कार्ड में QR कोड होगा, जो आपकी सभी जानकारी अपने पास रखेगा।
Advertisement
PAN 2.0 Project: मोदी सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में 25 नवंबर, 2024 को कई अहम फैसले लिए गए। इसके तहत ही सरकार ने सोमवार को 1,435 करोड़ रुपये की पैन 2.0 परियोजना शुरू करने का फैसला किया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी है।
PAN 2.0 परियोजना के तहत कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके तहत टैक्स पेयर रजिस्ट्रेशन सर्विस के टेक्नोलॉजी संचालित परिवर्तन को सक्षम बनाया जाएगा। इससे कई लाभ भी होंगे।
Advertisement
मोदी सरकार ने जिस PAN 2.0 को मंजूरी दी है, उससे ये सभी लाभ मिलेंगे:
- बेहतर क्वालिटी के साथ पहुंच में आसानी के साथ किसी भी तरह की सेवा का तुरंत मिलना
- सच और डेटा के कंसिस्टेंसी का एकमात्र सोर्स
- पर्यावरण के अनुकूल प्रक्रियाएं और लागत भी उसी अनुसार
- अधिक चपलता के लिए बुनियादी ढाचे की सुरक्षा और अनुकूलन।
18 साल से कम उम्र वाले भी बना सकते पैन कार्ड
यदि आप 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे के लिए पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसकी प्रक्रिया काफी आसान है। आपको याद दिला दें कि कोई भी नाबालिग खुद से पैन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकता है। इसके लिए बच्चे के माता-पिता ही अपनी ओर से आवेदन कर सकते हैं।
पैन के लिए अप्लाई करने का आसान तरीका :
सबसे पहले NSDLकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
Advertisement
नाबालिग की उम्र का प्रमाण और माता-पिता की फोटो जैसे अन्य महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स सहित सही कैटेगरी का चयन करके वेबसाइट द्वारा आवश्यक सभी जानकारी भरें।
याद रखें, केवल माता-पिता ही अपने बच्चों पर प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं
Advertisement
107 रुपये फीस का पेमेंट करें और फॉर्म जमा करें
फिर, आपको एक रिसिप्ट नंबर प्राप्त होगा जिसके माध्यम से आप अपने एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।
Advertisement
पूरी वेरिफिकेशन होने के बाद 15 दिनों के अंदर पैन कार्ड आप तक पहुंच जाएगा।
इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत:
नाबालिग के माता-पिता का पता और पहचान का प्रमाण
पता और एप्लिकेंट का पहचान प्रमाण पत्र (identity proof)
नाबालिग के अभिभावक को पहचान के डाक्यूमेंट्स के अंदर आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी जैसे दस्तावेजों में से कोई एक जमा करना होगा
अड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पोस्ट ऑफिस पासबुक, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट या कोई एड्रेस प्रूफ की कॉपी जमा करनी होगी
23:44 IST, November 25th 2024