Download the all-new Republic app:

Published 23:40 IST, June 12th 2024

इस PAK क्रिकेटर ने दिखाई दिलेरी, Reasi Terror Attack पर जो कहा; पाकिस्तान में बवाल में मचना तय!

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर हसन अली ने पोस्ट किया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
रियासी आतंकी हमले पर पाकिस्तानी क्रिकेटर का पोस्ट | Image: X/PTI
Advertisement

Pakistan Cricketer on Reasi Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammur Kashmir) के रियासी में हुए आतंकी हमले (Reasi Terror Attack) को लेकर इस समय पूरे देश में रोष है। भारत ही नहीं दुनिया भर में इस आतंकी हमले की निंदा की जा रही है, क्योंकि ये हमला श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुआ।  

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हमले की जिम्मेदारी POK में एक्टिव आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। बता दें कि रविवार, 9 जून को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के रियासी जिले (Reasi District) में माता वेष्णो देवी से दर्शन करके वापस आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकवादियों ने अचानक हमला बोल दिया था और ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं थीं, जिससे बस खाई में गिर गई और तीन महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई और बाकी 33 लोग घायल हो गए।

Advertisement

श्रद्धालुओं पर हुए इस आतंकी हमले को लेकर देशभर में रोष की लहर है। नेता से लेकर फिल्म अभिनेता तक हर कोई इस हमले की निंदा कर रहा है और इसी कड़ी में पाकिस्तान के एक क्रिकेटर ने भी रियासी आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर हसन अली (Hassan Ali) ने दिलेरी दिखाते हुए श्रद्धालुओं पर हुए हमले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बढ़ी हिम्मत दिखाते हुए इस आतंकी हमले को लेकर पोस्ट शेयर किया, जिससे पाकिस्तान में बवाल मचना तय है। 

रियासी हमले पर हसन अली का पोस्ट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। बता दें कि हसन पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर हैं और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टड प्लेयर हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने बतौर पाकिस्तानी क्रिकेटर इस हमले पर प्रतिक्रिया दी है, जिससे उनके हिम्मत की दाद देनी होगी। हसन अली ने आतंकी हमले में  जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के लिए इंस्टाग्राम पर ‘ऑल आइस ऑन वैष्णो देवी अटैक’, वाला एक पोस्ट शेयर किया है। 

Advertisement

PCB भी क्या होगा रिएक्शन?

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की ये कोई नई घटना नहीं है। सब जानते हैं कि पाकिस्तान की ओर से पाले गए आतंकी आए दिन हमले करते रहते हैं। आतंकी कई बेकसूर भारतीयों को अपना निशाना बनाते हैं, ताकि उनमें दहशत बनी रहे और माहौल बिगड़ जाए। सब कुछ सामने होते, आतंकवादी संगठनों की ओर से जिम्मेदारी लेने के बावजूद पाकिस्तान कभी इस बात को नहीं मानता है कि जम्मू-कश्मीर में जो आतंकी हमले होते हैं, उसके पीछे उनकी सेना और ISI का हाथ है, लेकिन हसन अली ने पाकिस्तानी क्रिकेटर होते हुए इस आतंकी हमले की निंदा की है, जो पाकिस्तान के लिए करारे तमाचे से कम नहीं है। 

Advertisement

इससे पहले किसी भी पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत में किसी भी आतंकी हमले का विरोध या निंदा नहीं की है, लेकिन हसन ने दिलेरी दिखाते हुए जो पोस्ट किया है, कहीं न कहीं पाकिस्तान को उससे मिर्ची जरूर लगेगी, क्योंकि हसन अली का ये पोस्ट सार्वजनिक हो गया है तो पूरी संभावना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) उनसे जवाब मांगे। यहां बड़ी बात ये है कि PCB के अध्यक्ष पाकिस्तान के गृह मंत्री हैं।  

बता दें कि हसन अली को मौजूदा 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली है। हारिस रऊफ की वापसी के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। वो आयरलैंड सीरीज में टीम के साथ थे, लेकिन उन्हें इस बड़े टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानियों की हद है… LIVE मैच के दौरान स्पाइडरकैम से भिड़े मोहम्मद रिजवान, दी चेतावनी; VIDEO

 

23:39 IST, June 12th 2024