Download the all-new Republic app:

Published 18:31 IST, June 13th 2024

लोकसभा चुनाव में NDA की जीत से बौखलाए ओवैसी, संघ परिवार के खिलाफ उगला जहर; जानिए अब क्या कह दिया

Owaisi Latest News: लोकसभा चुनाव में NDA की जीत से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी बौखलाए हुए हैं।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi | Image: PTI
Advertisement

Owaisi Latest News: लोकसभा चुनाव में NDA की जीत से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी बौखलाए हुए हैं। अब उन्होंने संघ परिवार के खिलाफ एक्स पर पोस्ट किया है।

ओवैसी ने एक्स पर किया पोस्ट

ओवैसी ने एक्स पर लिखा- 'चुनाव के नतीजों के बाद मुल्क के कई हिस्सों में मुसलमानों पर हमलों के वाक़ि'आत बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 2 मौलानाओं का क़त्ल कर दिया गया, अकबरनगर में मुसलमानों के घर पर बुलडोज़र चला दिया गया, छत्तीसगढ़ में दो मुसलमानों को Lynch कर दिया गया। क्या संघ परिवार मुसलमानों से बदला ले रहा है?'

Advertisement

चुनाव के नतीजे आने से पहले असदुद्दीन ओवैसी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मुस्लिम आरक्षण पर समीक्षा को लेकर दिए बयान पर कहा था कि मेरी तो सलाह है कि मुस्लिम आरक्षण की समीक्षा करने से पहले, जो उनके समाज में आरक्षण को लेकर हो रहा है, उसकी समीक्षा कर लें। हम इतना कहना चाहते हैं कि मोदी जी को पसमांदा मुसलमान से कितनी मोहब्बत है। 1950 का प्रेसिडेंसिल डॉक्यूमेंट निकालिए, उनको हक दीजिये। यह लोग सिर्फ जुबानी सब का साथ सबका विकास की बात करते है। अगर 10 सालो में काम किया होता तो यह सब करने की जरूरत नही पड़ती।

इंडी गठबंधन को लेकर ओवैसी ने कहा था, हम उनका हिस्सा नहीं हैं, हम यूपी में पीडीएम का हिस्सा हैं। समाजवादी पार्टी और  कांग्रेस ने हमारे खिलाफ प्रत्याशी खड़े किए हैं। वहीं, अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा था, उनको मोदी फोबिया हो गया है, उनको सोते-जागते मोदी जी दिखाई देते हैं। उनको दिन में, रात में मोदी जी दिखाई देते हैं, उनको मोदी नाम ने व्याकुल कर दिया है। उनके हाथ से सत्ता चल गई है, अब सत्ता उनके हाथ में आने वाली भी नहीं है, इससे दोनों शहजादे परेशान हैं। सपा और कांग्रेस का गठबंधन जीरों पर ऑउट हो रहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः NEET परीक्षा पर बवाल को लेकर खड़गे का बड़ा बयान, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग

16:40 IST, June 13th 2024