Published 14:49 IST, September 7th 2024
BREAKING: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू-तेजस्वी को फिलहाल राहत, समन जारी करने पर आदेश टला
राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले में फिलहाल ने समन जारी करने के फैसले को टाल दिया। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 13 सितंबर को होनी है।
Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू-तेजस्वी को थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली की कोर्ट ने मामले में समन जारी करने के आदेश पर फैसला फिलहाल टाल दिया है।
ED की चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट का आज (7 सितंबर) फैसला आना था। कोर्ट ने मामले में फैसला टाल दिया। इस पर अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी।
समन जारी करने के आदेश पर फैसला टला
एक आरोपी लल्लन चौधरी की मौत को लेकर कोर्ट ने आरोपी का डेथ सर्टिफिकेट जमा करने को कहा। ED ने आरोपी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अदालत को सौंपी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले में फिलहाल ने समन जारी करने के फैसले को टाल दिया। अब इस मामले को सुनवाई के लिए 13 सितंबर को सूचीबद्ध किया गया है।
बता दें कि इससे पहले इस मामले में 6 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लालू, तेजस्वी और 9 लोगों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थीं। तीन आरोपियों की मौत हो चुकी है। इससे पहले मामले में 24 अगस्त को भी इस पर आदेश टाला गया था।
क्या है मामला...?
जांच एजेंसी के अनुसार, यह मामला 2004 से 2009 तक रेल मंत्री के रूप में लालू के कार्यकाल के दौरान मध्य प्रदेश के जबलपुर में रेलवे के पश्चिम-मध्य जोन में ग्रुप-डी में हुई भर्तियों से जुड़ा है। आरोप है कि रेलवे में भर्ती होने वाले लोगों ने नौकरी के बदले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो के परिवार के सदस्यों और सहयोगियों को उपहार स्वरूप जमीन दी थी।
जनवरी में हुई थीं लालू-तेजस्वी से पूछताछ
लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी की दिल्ली और पटना टीम ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से जनवरी 2024 में पूछताछ की थीं। ED ने लालू यादव से करीब 10 घंटे सवाल-जवाब किए। वहीं तेजस्वी से 10 से 11 घंटे तक ईडी की पूछताछ चली थीं।
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Updated 15:22 IST, September 7th 2024