पब्लिश्ड 15:59 IST, August 29th 2024
भारत में पैर पसारने की कोशिश में लगा अल-कायदा, खिलाफत मॉड्यूल का इस्तेमाल कर बड़ी साजिश की फिराक में
अल-कायदा की जड़ें भारत में जमाने के अलावा बड़ी साजिश को अंजाम देने के खुलासे के बाद से अलग-अलग राज्यों की स्पेशल यूनिट्स अलर्ट मोड़ पर हैं।
- भारत
- 2 min read
Al Qaeda module: भारत सरकार का फोकस इस बात पर है कि 2047 तक देश को कैसे विकसित बनाया जाए और पाकिस्तान का पूरा फोकस इस बात पर है कि कैसे भारत में घुसा जाए और आतंकी हमले किए जाए। समय-समय पर पाकिस्तान इसके प्रमाण खुद देता रहता है। दिल्ली स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी आतंकी संगठन भारत में अल-कायदा के 'खिलाफत मॉड्यूल' का इस्तेमाल कर बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं।
अल-कायदा की जड़ें भारत में जमाने के अलावा बड़ी साजिश को अंजाम देने के खुलासे के बाद से ही अलग-अलग राज्यों की स्पेशल यूनिट्स अलर्ट मोड़ पर हैं। संदिग्धों से लगातार पूछताछ हो रही है। लिंक और नेटवर्क की जानकारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक सीमापार बैठे आतंकी खिलाफत मॉड्यूल के जरिए साजिश को अंजाम देने के लिए सोशल मीडिया नेटवर्क की मदद ले रहे हैं। आतंकी उन लोगों को टारगेट कर रहे हैं जो जिहाद की बात करते हैं और जिहाद के नाम पर जल्दी जुड़ रहे थे। उनकी साजिश बेनकाब न हो इसके लिए सोशल मीडिया पर बनाए ग्रुपों में लगातार नजर रखते थे।
बड़े टास्क की थी तैयारी
अब तक गिरफ्तार हुए संदिग्धों ने एजेंसियों के सामने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। पूछताछ में पता चला कि वो ट्रेंड होकर इस जिहाद को आगे बढ़ाना चाहते थे, उन्हें सोशल मीडिया के जरिए खास तरह के कोड में निर्देश दिए जाते थे, ताकि आगे आने वाले समय में वो इनका इस्तेमाल कर सकें। उन्हें बड़े टास्क की जिम्मेदारी मिलनी थी और उसके लिए अलग से प्लानिंग को अंजाम दिया जाना था।
डॉक्टर इश्तियाक है सरगना
आतंकी गतिविधियों को लेकर ATS दिल्ली, झारखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत देश की अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। ATS ने ही खुलासा किया था कि देश में 'खिलाफत' की घोषणा के लिए एक आतंकी संगठन तैयार किया जा रहा है। इसका सरगना एक प्रतिष्ठित अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर है। आरोपी डॉक्टर इश्तियाक को गिरफ्तार कर लिया गया है और 3 राज्यों से 14 लोगों लोगों को हिरासत में लिया गया है। डॉक्टर इश्तियाक 'खिलाफत' घोषित करने और देश के भीतर गंभीर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की इच्छा रखता था।
अपडेटेड 15:59 IST, August 29th 2024