Published 14:23 IST, November 15th 2024

Noida International Airport के रनवे का परीक्षण टला, अब 30 नवंबर से होने की संभावना

अधिकारी ने बताया कि अब परीक्षण 30 नवंबर से होने की संभावना है और इसके चलते हवाई अड्डे के व्यावसायिक संचालन की समयसीमा में भी बदलाव किया जा सकता है।

Follow: Google News Icon
  • share
Noida International Airport to see operations begin in April 2025 | Image: Republic
Advertisement

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का परीक्षण टला, अब 30 नवंबर से होने की संभावना
एनसीआर नोएडा हवाईअड्डा परीक्षण

02:00 PM, 15 Nov 2024   235 Words  

Advertisement

 

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 15 नवंबर (भाषा) 

Advertisement

 

गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर में बनाए जा रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर शुक्रवार के लिए प्रस्तावित परीक्षण नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण टल गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि अब परीक्षण 30 नवंबर से होने की संभावना है और इसके चलते हवाई अड्डे के व्यावसायिक संचालन की समयसीमा में भी बदलाव किया जा सकता है।

कैलिब्रेशन की रिपोर्ट अनुमोदित होने के बाद 15 नवंबर से रनवे पर परीक्षण शुरू करने की तैयारी थी जिसके तहत रोजाना विमानन कंपनी इंडिगो और अकासा के तीन-तीन विमान को उतारने और उनके उड़ाने भरने की योजना बनाई गई थी।

Advertisement

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया, ‘‘डीजीएसए की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण 15 नवंबर से प्रस्तावित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रवने का परीक्षण टाल दिया गया है। उम्मीद है कि 30 नवंबर से परीक्षण शुरू होगा। इसके हिसाब से तैयारी की जा रही है।’’

परीक्षण पूरा होने के बाद डीजीसीए की ओर से एयरोड्रोम लाइसेंस जारी किया जाएगा जिसके पश्चात ही हवाई अड्डा व्यावसायिक संचालन के लिए तैयार होगा। हवाई अड्डे पर स्थापित ‘इंस्ट्रूमेंट लाइटिंग सिस्टम’ की जांच के लिए 10 से 14 अक्टूबर तक विमान ‘बीच किंग एयर 360 ईआर’ ने परिसर के ऊपर से उड़ान भरी थी।
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

14:23 IST, November 15th 2024